Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को जोधपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने रामलीला मैदान में चल रहे पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उद्योग मेले में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के कार्यक्रम में शामिल हुए. मंच पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बुजुर्ग वीर माता के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और उन्हें सम्मान प्रदान किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हमारे देश में वीरों और वीर माताओं का सम्मान करने की एक बहुत सुधिग परंपरा है. उन्हें समाज में सर्वोच्च दर्जा दिया गया है और आज पूर्व सैनिक परिषद लघु उद्योग भारती के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के जरिए जो यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है यह सिर्फ एक सम्मान का विषय नहीं है. यह कार्यक्रम संवेदना का विषय भी है.
'भारत शांति का दूत है'
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आगे कहा कि वर्ष 1947 से लेकर वर्तमान तक अनेकों बार भारत शांति का दूत है, भारत शांति का वाहक है, भारत शांति चाहता है. इसको भारत की कमजोरी समझने की भूल दुश्मनों ने अनेक बार की. 1948,1962,1965-71 की लड़ाई में, कारगिल की लड़ाई में अनेक बार उन्होंने इस बात की भूल की, लेकिन हर बार भारत की सेना ने जिस तरह उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया, यह निश्चित रूप से हम सभी के लिए गर्व और गौरव का विषय है.
1971 की लड़ाई के बाद में दुनिया के सबसे बड़े सरेंडर के बाद में जिसमें दुश्मन देश के 1 लाख से सैनिकों ने हमारे ईस्टर्न फ्रंट में सरेंडर किया था. उसके बाद में हमारे पड़ोसी मुल्क को इस बात का अहसास हो गया कि प्रत्यक्ष युद्ध में भारत के साथ में पार पाना संभव नहीं है. तब उन्होंने छंद युद्ध शुरू किया, लेकिन पड़ोसी मुल्क के इस छंद युद्ध में भी हमारे भारत के जाबांज सैनिकों ने आज तक उनका प्रतिकार किया है.
भारत ने विश्वभर को दिया स्पष्ट संदेश
केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने विश्व भर को स्पष्ट संदेश दिया है. हमारा संदेश साफ है कि भारत की भूमि के खिलाफ चलने वाली कोई भी गतिविधि, भारत के खिलाफ रचा जाने वाला कोई भी षड्यंत्र, भारत को कमजोर करने का इरादा रखने वाली कोई भी ताकत, और कोई भी हरकत (चाहे वह भारत की भूमि से हो या किसी दूसरे देश की भूमि से हो) अब स्वीकार नहीं करेगा. अब भारत घर में घुसकर के मारेगा.
यह भी पढे़ं-
SI Paper Leak: 1.20 करोड़ में डील, कांग्रेस नेताओं की सिफारिश... बवाल के बाद दिनेश खोड़निया की सफाई