SI भर्ती परीक्षा रद्द होने पर गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान, बोले- अंतिम परिणाम आना बाकी

Jodhpur News: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हुए हमें अभी जांच पूरी होने का इंतजार करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Gajendra singh shekhawat on SI exam 2021: केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होने के फैसले पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 रद्द करने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया है. इसका अंतिम परिणाम आना अभी शेष हैं. जांच अभी एसओजी कर रही हैं. साथ ही कहा कि इस मामले में जड़ तक पहुंचा जाएगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

अब सरकार को फैसला लेना है- शेखावत

उन्होंने कहा कि न्यायालय के निर्णय का सम्मान करते हुए हमें अभी जांच पूरी होने का इंतजार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि “बीजेपी का संकल्प है कि जो भी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करेगा, उसे किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा. कोर्ट ने सुनवाई के बाद आदेश दिया है, अब सरकार को इस पर निर्णय लेना है."

"भर्ती घोटाले की जड़ तक पहुंचना होगा"

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जांच पूरी होने दीजिए, जल्द ही इसमें शामिल कई सफेदपोश लोगों का नाम उजागर होगा. जो लोग आज बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, वो ही असल में युवाओं के साथ धोखा करने वाले हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि भर्ती घोटाले की जड़ तक पहुंचने के लिए कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह के अपराध पर रोक लग सके.

अमेरिका के टैरिफ पर भी कही बात

अमेरिका की ओर से भारत पर टैरिफ के मामले में कहा कि भारत हर चुनौती का सामना करने के लिए सक्षम है. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौर का उदाहरण देते हुए कहा कि परमाणु परीक्षण के बाद भी कई प्रतिबंध लगाए गए थे. लेकिन भारत ने हर अड़चन को पार किया और मजबूत होकर आगे बढ़ा. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उसी संकल्प के साथ काम कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सचिन पायलट ने पीएम मोदी की मां पर हुई टिप्पणी की निंदा की, बोले- 'हमारी पार्टी महात्मा गांधी की है'