भरतपुर: गंभीर नदी का फिर बढ़ा जलस्तर, सपाट पार करते समय बह गया ट्रक; अलर्ट पर प्रशासन

ग्रामीणों ने बताया कि नदी के सपाट पर इन दोनों 4 से 5 फीट पानी चल रहा है. उधर प्रशासन लोगों से बार-बार नदी के बहाव क्षेत्र में नहीं जाने की अपील की जा रही है. फिर भी कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नदी में फंस गया ट्रक

Bharatpur News: राजस्थान में इस बार मौसम काफी मेहरबान रहा है. लगातार हुई बारिश के कारण बांध और नदियां उफान पर हैं. इधर पांचना बांध से लगातार पानी की आवक के कारण गंभीर नदी का जलस्तर फिर से बढ़ गया. इस बीच मंगलवार दोपहर को बयाना उपखंड के गांव चौखंडा में सपाट से नदी को पार करते समय एक हाइवा ट्रक बह गया. हालांकि, स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर को रस्सी डालकर बाहर निकाला गया.

प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने को कहा

दरअसल, गंभीर नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन की तरफ से लोगों को सतर्क रहने को कहा गया. हालांकि, लगातार चेतावनी के बावजूद वाहन चालक और ग्रामीण गंभीर नदी के पानी में जाने से बाज नहीं आ रहे हैं. मंगलवार को चौखंडा गांव में सपाट से नदी को पार करते समय एक हाइवा ट्रक बह गया. गनीमत रही कि थोड़ा आगे जाने पर ट्रक फंस गया. इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने रस्सी डालकर ड्राइवर को मुश्किल से बाहर निकाला. हालांकि ट्रक अभी भी नदी के अंदर फंसा हुआ है. 

Advertisement

सपाट पर 4-5 फीट पानी 

ग्रामीणों ने बताया कि नदी के सपाट पर इन दोनों 4 से 5 फीट पानी चल रहा है. दोपहर करीब एक बजे दो हाइवा ट्रक नदी के पानी के बीच से निकले. इनमें से एक ट्रक तो सपाट को पार कर गया, लेकिन दूसरा ट्रक नदी के बीच में ही फंस गया. पानी के तेज बहाव से ट्रक बहने लगा और ट्रक के एक साइड के पहिए सपाट से नीचे उतर गए. दूसरे ट्रक के ड्राइवर-खलासी ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया. इसके बाद ग्रामीणों ने नदी में रस्सी डालकर ट्रक के अंदर फंसे ड्राइवर गांव रायपुर निवासी नरेश को मुश्किल से बाहर निकाला. 

Advertisement

नदी में नहाने वालों पर होगी कार्रवाई

एसडीएम राजीव शर्मा ने बताया कि लोगों से बार-बार नदी के बहाव क्षेत्र में नहीं जाने की अपील की जा रही है. फिर भी कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सदर थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि नदी में नहाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ऐसे लोगों को पकड़कर नदी में जाने से रोक रही है. इसके साथ ही नदी में नहा रहे लोगों को भी बाहर निकाला जा रहा है. फिर भी कोई नही मानता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- चमकेगी राजस्थान की सभी टूटी-फूटी सड़कें, ठेकेदारों को देनी होगी गारंटी, कराना होगा वीडियोग्राफी