Rajasthan: सम्मोहन से ठगी करने वाली गैंग का खुलासा, लॉटरी के नाम पर लोगों को बनाया शिकार

Rajasthan news: भरतपुर जिले के मथुरा गेट थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लोगों को सम्मोहित कर और लॉटरी का झांसा देकर ठगी करता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर ( Meta AI)

Rajasthan: भरतपुर जिले के मथुरा गेट थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लोगों को सम्मोहित कर और लॉटरी का झांसा देकर ठगी करता था. पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है.

लॉटरी में फंसाकर करते थे ठगी

पुलिस उपाधीक्षक पंकज यादव ने बताया कि यह गिरोह सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को निशाना बनाता था. ये बदमाश दो बाइकों पर आते थे और लोगों को पर्चियां दिखाकर लॉटरी में पैसे जीतने का लालच देते थे. शुरू में ये लोगों द्वारा लगाए गए पैसों को दोगुना या तिगुना करके देते थे, ताकि उनका भरोसा जीत सकें. जब लोग इस झांसे में फंस जाते थे, तो यह गिरोह उनसे और ज्यादा पैसे या सोने के जेवर दांव पर लगाने को कहता था। जैसे ही लोग अपने सोने की चेन, अंगूठी या अन्य कीमती आभूषण दांव पर लगाते थे, आरोपी उन्हें ठगकर फरार हो जाते थे.

आरोपी पर आगरा में है कई मामले दर्ज

पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह में कुल पांच लोग शामिल थे. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के शाहगंज के रहने वाले हैं. उनके खिलाफ भरतपुर के मथुरा गेट थाने में तीन, कोतवाली और सेवर थाने में एक-एक मुकदमा दर्ज है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों से अभी तक कोई भी सोने का आभूषण बरामद नहीं हुआ है. हालांकि, गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से एक कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने कहा कि इस गैंग ने उत्तर प्रदेश में भी कई वारदातों को अंजाम दिया है, और बाकी दो फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  जोधपुर में 'विदेशी' शादी, 72 के दूल्हे ने 27 की दुल्हन संग रचाई शादी, यूक्रेन के जोड़े ने हिंदू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे

Advertisement