अमेरिका से भारत लाया गया अनमोल बिश्नोई, दिल्ली एयरपोर्ट से सीधा जाएगा पटियाला हाउस कोर्ट, NIA ने जारी की तस्वीर

Anmol Bishnoi Deported: अनमोल की गिरफ्तारी को भारत में संगठित अपराध और टेरर फंडिंग के वैश्विक नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NIA ने जारी की अनमोल बिश्नोई की पहली तस्वीर.
NDTV Reporter

Delhi News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार (19 नवंबर 2025) दोपहर खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई और करीबी सहयोगी अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से डिपोर्ट होते ही गिरफ्तार कर लिया. NIA ने एक तस्वीर जारी करते हुए इसकी पुष्टि की है. गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को लेकर अमेरिका से आया विमान कुछ देर पहले ही इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर उतरा है. NIA सूत्रों के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को एयरपोर्ट से सीधे सुरक्षा घेरे में पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जाएगा. यहां NIA उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेने की मांग करेगी.

अनमोल बिश्नोई 2022 से फरार था और NIA द्वारा चल रही जांच में यह 19वां आरोपी है, जिसे गिरफ्तार किया गया है. मार्च 2023 में NIA ने इस केस में चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें साफ हुआ कि अनमोल ने 2020 से 2023 के बीच गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई को देश में कई बड़ी वारदातों में मदद की थी.

जांच के अनुसार, अनमोल अमेरिका बैठकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए टेरर सिंडिकेट चलाता रहा. वह गैंग के लोगों को पनाह, पैसा और लॉजिस्टिक सपोर्ट देता था. इसके अलावा वह विदेशी जमीन पर बैठकर भारत में धमकी और वसूली (एक्सटॉर्शन) भी करता था.

NIA अभी भी इस पूरे मामले – RC 39/2022/NIA/DLI – की जांच कर रही है. एजेंसी का मुख्य लक्ष्य है आतंकियों, गैंगस्टरों और हथियार तस्करों की मिलीभगत को खत्म करना और उनकी फंडिंग व नेटवर्क को जड़ से समाप्त करना.

Advertisement

बताते चलें कि अनमोल बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या, मुंबई के बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की साजिश और सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलीबारी समेत कई हाई-प्रोफाइल मामलों में आरोपी है. उसके खिलाफ अकेले राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में 21 से अधिक रंगदारी और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं. अनमोल की गिरफ्तारी को भारत में संगठित अपराध और टेरर फंडिंग के वैश्विक नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.

जोधपुर जेल से साल 2021 में हुआ था रिहा

अनमोल बिश्नोई जोधपुर जेल में सजा काट चुका है. 7 अक्टूबर 2021 को उसके रिहा किया गया था. रिहा होते ही वो फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भाग गया था. विदेश से ही उसने सिद्धू मूसेवाला हत्या, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और सलमान खान के घर फायरिंग जैसी अंतर्राष्ट्रीय वारदातों की साजिश रची और लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ऑनलाइन धमकी की गतिविधियों को निर्देशित किया. अब उसकी गिरफ्तारी से राजस्थान में उसके 21 से अधिक मामलों और उसके ग्लोबल सिंडिकेट पर से पर्दा उठने की उम्मीद है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- अनमोल बिश्नोई का राजस्थान कनेक्शन: जोधपुर में हत्या, जयपुर में फायरिंग... जानें 21 मुकदमों की पूरी कुंडली

LIVE TV देखें