विज्ञापन

गैंगस्‍टर के घर पहुंची पुल‍िस तो पिता का छलका दर्द, बोले- 5 साल पहले घर छोड़ा, फिर कभी नहीं लौटा

गैंगस्‍टर के पिता ने कहा, “अब हमें सिर्फ खबरें मिलती हैं कि वह विदेश भाग गया है, या किसी गैंग से जुड़ गया है. वह किसी से बात नहीं करता."

गैंगस्‍टर के घर पहुंची पुल‍िस तो पिता का छलका दर्द, बोले- 5 साल पहले घर छोड़ा, फिर कभी नहीं लौटा
गैंगस्टर के पिता का छलका दर्द.

रोहित गोदारा गैंग से जुड़े वांटेड अपराधी योगेश स्वामी (28) के पिता शिवचंद स्वामी ने बेटे की करतूतों पर दुख जताते हुए कहा कि वे अब पूरी तरह बेबस और लाचार महसूस कर रहे हैं. योगेश श्रीगंगानगर जिले के मटीलीराठान का रहने वाला है. हाल ही में पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा, जहां उसका परिवार मौजूद था. पुलिस को देखते ही पिता की आंखों में दर्द और पछतावे के भाव साफ झलक रहे थे.

परिवार से सारे रिश्ते तोड़ लिए  

शिवचंद स्वामी ने बताया, "करीब 4-5 साल पहले बेटे से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह घर छोड़कर चला गया. उस समय पुलिस उसे थाने ले गई थी, लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. इसके बाद उसने परिवार से सारे रिश्ते तोड़ लिए और अब तक कोई संपर्क नहीं किया. उन्होंने बताया क‍ि जब भी पुलिस किसी को धमकी देने का आरोप लगाती है, हमारे घर पहुंच जाती है. हमें ही दुख और परेशानी झेलनी पड़ती है. ”

"हमने बेटे को बहुत समझाया"

उन्होंने कहा कि कानून के नियम ऐसे हो गए हैं कि अगर बेटा किसी को धमकाता है तो पुलिस घर वालों को ही पूछताछ में घसीट लेती है. उन्होंने कहा,  “हम लोग आम नागरिक हैं, लेकिन फिर भी परेशान हो रहे हैं. हमने उसे समझाया भी कि गलत रास्ता छोड़कर सरेंडर कर दे, वरना यह जिंदगी बर्बाद हो जाएगी. ”

बेटी और बेटे की शादी पर भी पड़ा असर

शिवचंद स्वामी ने बताया कि बेटे की वजह से परिवार का सामाजिक जीवन भी प्रभावित हो गया है. उन्होंने बताया, "हमारी बेटी 26-27 साल की है, अच्छे रिश्ते आ नहीं रहे. लोग हमारे घर आने से डरते हैं. लड़का भी शादी की उम्र का है, लेकिन उसकी पढ़ाई और करियर दोनों पर असर पड़ा है."

"समाज हमें ही दोषी मान रहा है"

उन्होंने कहा कि बेटा अगर अपराध के रास्ते पर चला गया है तो इसमें परिवार की कोई जिम्मेदारी नहीं है. उन्होंने कहा, "हम मेहनत-मजदूरी करते हैं, ईमानदारी से जीते हैं, लेकिन उसके कारण समाज में हमें ही दोषी माना जा रहा है. पहले रिश्तेदार और पड़ोसी हमारी मदद को आ जाते थे, अब सबने दूरी बना ली है. "

योगेश स्वामी पर कई गंभीर केस दर्ज

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, योगेश स्वामी पर आर्म्स एक्ट, धमकी और रंगदारी मांगने जैसे कई मामले दर्ज हैं. पहला केस साल 2016 में मटीलीराठान थाने में हुआ था, जबकि जनवरी 2024 में श्रीगंगानगर सदर थाने में फिर से नया मुकदमा दर्ज हुआ. 23 जनवरी 2024 को पुलिस ने योगेश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था और उसकी तलाश अब भी जारी है. पुलिस का कहना है कि योगेश रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा हुआ है और कई गंभीर मामलों में वांटेड है.

यह भी पढ़ें: आदिवासी पर‍िवार ने बेटे की मौत के बाद अस्‍पताल में बुलाई आत्मा! ढोल बजाकर घर ले गए

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close