गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर बड़ी कार्रवाई, श्रीगंगानगर में कई ठिकानों पर पुलिस ने मारे छापे

Rajasthan news: श्रीगंगानगर पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गों के ठिकानों पर मंगलावार देर रात छापेमारी की गई, जिसके बाद अंडरवर्ल्ड की दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लॉरेंस और उसके गुर्गों के ठिकानों पर दबिश मारती हुई पुलिस

Police Raid on Lawrence Gangster Hideouts:  राजस्थान में श्रीगंगानगर पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने फोन पर धमकी देकर लगातार रंगदारी (एक्सटॉर्शन) की मांग कर रहे इस गैंग के कई ठिकानों पर मंगलवार की रात को ताबड़तोड़ छापे मारे हैं.जिसमें उसने लॉरेंस बिश्नोई के घर पर भी छापेमारी की है.

लॉरेंस और उसके गुर्गों के ठिकानों पर दबिश

पुलिस की टीमों ने बिश्नोई के पैतृक गांव दूतावाली स्थित घर पर तलाशी अभियान भी चलाया. इसके अलावा, गैंग के अन्य सदस्यों अमित पंडित (15 Z), कार्तिक जाखड़ और विशाल पचार के घरों पर भी दबिश दी गई। पुलिस ने रोहित गोदारा के गांव, बीकानेर के थाना कालू में भी सर्च ऑपरेशन चलाया.

पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन के निर्देश पर हुई कार्रवाई

यह छापेमारी मुख्य रूप से गैंग के फाइनेंशियल ट्रायल को खंगालने के लिए की गई है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि गैंग के सदस्य फोन कॉल के जरिए व्यापारियों और अन्य लोगों को धमकाकर पैसे वसूल रहे थे. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन के निर्देश पर की गई. इसमें पुलिस की कई टीमों ने एक साथ लॉरेंस गैंग से जुड़े बदमाशों के ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया.

राजस्थान पुलिस पहले ही निकाल चुकी है इनके नाम की लिस्ट

बता दें कि हाल ही में बीते दिन रोहित गोदारा का एक नया ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें वह साफ तौर पर कहता हुआ सुनाई दे रहा था कि उसका लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई से अब कोई लेना-देना नहीं है. इसके बाद से पुलिस के लिए ये सभी गले की फांस बनने लगे हैं.

Advertisement

इसी को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एम.एन. ने  हाल ही में एक महत्वपूर्ण आदेश जारी कर राज्य स्तर पर 25 मोस्ट वांटेड अपराधियों की नई सूची जारी की थी जिसमें 12 नए अपराधियों को शामिल किया गया है, जो विभिन्न जघन्य अपराधों में वांछित हैं और जिन पर लाखों रुपए के इनाम घोषित हैं. इस सूची में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े कुछ सदस्यों के नाम भी शामिल हैं.

यह  भी पढ़ें; लॉरेंस गैंग में टूट के बाद राजस्थान पुलिस ने जारी की टॉप-25 गैंगस्टर की लिस्ट, 12 नए नामों पर रहेगी पैनी नजर

Advertisement