Rajasthan: गैंगस्टर रोहित गोदारा ने फिर उड़ाई पुलिस की नींद! महिला से मांगी 50 लाख की फिरौती

 Sri Ganganagar News: श्री गंगानगर में हाल ही में लॉरेंस गैंग के जरिए फिरौती मांगने का केस सामने आया है. जिसने एक बार फिर से पुलिस महकमें की नींद उड़ा के रख दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

lawrence Bishnoi and Rohit Godara

Lawrence Bishnoi Gang News:  राजस्थान के गंगानगर में हाल ही में लॉरेंस गैंग के जरिए फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है और लोगों में डर का माहौल है. मामला पुरानी आबादी थाने से सटे इलाके का है. जहां एक महिला से व्हाट्सएप कॉल के जरिए 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है. बताया जा रहा है कि फिरौती के लिए कॉल विदेशी नंबर से आई थी. और फिरौती मांगने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य गैंगस्टर रोहित गोदारा बताया था. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

विदेशी नंबर से महिला को आया था कॉल 

मामले की जांच कर रही पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि अबादी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कॉल आया था. जिसमें उससे 50 लाख की फिरौती मांगी गई.और कॉल करने वाले ने अपना नाम रोहित गोदारा बताया.फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. आगे की जांच में पुलिस ने बताया कि महिला का पति दुकानदार है और वह घर की देखभाल करती है.

Advertisement

परिवादी करता है ट्रेडर्स का काम 

आगे की जांच में पुलिस ने बताया कि महिला का पति  मध्यम वर्ग का व्यापारी है. और वह घर की देखभाल करती है. उसका पति विभिन्न कम्पनियों में ट्रेडिंग का काम करता है. और गंगानगर में ही उसकी दुकान है. 

Advertisement

साइबर टीम की मदद भी ले रही हैं पुलिस

मामले को लेकर एसपी गौरव यादव ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है. जिसने मामले की जांच शुरू कर दी है. जिसमें पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कॉल कहां से और किस नंबर से आई है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कॉल करने वाले की पहचान क्या है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही एसपी यादव ने आगे कहा कि वह इस मामले में साइबर टीम की मदद भी ले रही हैं.

Advertisement

रोहित गोदारा कौन है

मूल रूप से बीकानेर का रहने वाला गोदारा 2010 में अपराध की दुनिया में आया था और कम से कम 32 मामलों में वांछित है. उसने हाल ही में राजस्थान के व्यापारियों से रंगदारी मांगी थी. गोदारा ने राजस्थान में करणी सेना के प्रमुख सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या की साजिश रची थी.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: इंग्लिश मीडियम स्कूल के मामले में गरमाई सियासत! अब मदन राठौड़ की भी एंट्री, कांग्रेस पर लगाए आरोप