JLF 2026: गौर गोपाल दास ने क्यों कहा कि पैसा बेकार है? सफलता की दौड़ में भाग रहे युवाओं को दिया चुभने वाला जवाब

Gaur Gopal Das JLF Speech: क्या आपके पास अपनी कहानी सुनाने वाला कोई 'अपना' है? गौर गोपाल दास ने बताया कि कैसे हमारी पारिवारिक विरासत हमारे रिश्तों के 'रेड फ्लैग्स' तय करती है. सफलता और अकेलेपन के बीच की जंग पर गौर गोपाल दास की ये 3 बातें आपकी जिंदगी देखने का नजरिया बदल देंगी...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
JLF 2026: गौर गोपाल दास ने बताया कि क्यों पैसा और शोहरत अकेलेपन का इलाज नहीं हैं.
NDTV Reporter

Rajasthan News: क्या आप भी हर वक्त किसी अनजाने बोझ तले दबे महसूस करते हैं? जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) के तीसरे दिन दुनिया के मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास (Gaur Gopal Das) ने जीवन की उन उलझनों का हल दिया, जिनसे आज का हर युवा जूझ रहा है. उन्होंने मंच से एक ऐसा सवाल पूछा जिसने वहां मौजूद हजारों लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया- 'आज आप अपने मन का कौन सा बोझ उतारने को तैयार हैं?'

जिंदगी की 3 बड़ी सीख

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के मंच से गौर गोपाल दास ने जीवन के गूढ़ रहस्यों को बेहद सहजता से साझा किया. उन्होंने कहा कि हम अक्सर मौत को बेवजह कोसते हैं, जबकि असली संघर्ष तो हर दिन की चुनौतियों से पार पाना और जीवन को सलीके से जीना है. यदि आप अपने मन का बोझ उतारना सीख जाएं, तो जीवन का यह सफर खुद-ब-खुद सहज हो जाएगा.

रिश्तों की पेचीदगियों पर बात करते हुए उन्होंने समझाया कि हम प्यार कैसे करते हैं या अपना गुस्सा कैसे जाहिर करते हैं, यह सब हमें अपने परिवार से विरासत में मिलता है. यही पारिवारिक कहानियां और संस्कार हमें रिश्तों में 'रेड' और 'ग्रीन' फ्लैग यानी सही और गलत की पहचान करना सिखाते हैं. 

Advertisement

दास ने यह चेतावनी भी दी कि पैसा और सफलता अंत में तब तक बेमानी हैं जब तक आपके पास अपनी खुशियां और गम बांटने वाला कोई अपना न हो, क्योंकि इंसान को अंततः रिश्तों की जरूरत होती है, अकेलेपन की नहीं.

'खुशी सोशल मीडिया के दिखावे में नहीं'

आज की पीढ़ी (Gen-Z) पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि लोग दुनिया को दिखाने के लिए 'सेल्फी' तो क्लिक कर लेते हैं, लेकिन दिल की बात कहने के लिए उनके पास कोई इंसान नहीं होता. असली खुशी का राज सोशल मीडिया के दिखावे में नहीं, बल्कि जीवन के किसी एक क्षेत्र को गहराई से समझने और अपनों के साथ वक्त बिताने में है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आज गांधी, सावरकर और जिन्ना पर भी होगी चर्चा, देश के नामी लेखक रहेंगे मौजूद

LIVE TV देखें