बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. कांग्रेस की इस लिस्ट में विशेष रूप से राजस्थान के दो बड़े चेहरे अशोक गहलोत और सचिन पायलट को शामिल किया गया है, जो बिहार चुनाव में पार्टी के लिए प्रमुख प्रचारक की भूमिका निभाएंगे.
इस सूची में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं.
इसके साथ ही कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों में हिमाचल प्रदेश के सुखविंदर सिंह सुखु, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है. वरिष्ठ नेताओं में दिग्विजय सिंह, अधीर रंजन चौधरी, मीरा कुमार, कृष्णा अल्लावरु, रणदीप सिंह सुरजेवाला, सैयद नासिर हुसैन, चरणजीत सिंह चन्नी, गौरव गोगोई, तारिक अनवर, डॉ. मोहम्मद जावेद, अखिलेश प्रसाद सिंह और मनोज राम के नाम भी शामिल हैं.
युवा और चर्चित चेहरों में राजस्थान के सचिन पायलट, अलका लंबा, कन्हैया कुमार, पवन खेड़ा, इमरान प्रतापगढ़ी, जीतू पटवारी, जिग्नेश मेवानी, रंजीत रंजन, अनिल जयहिंद, राजेंद्र पाल गौतम और राजेश रंजन (पप्पू यादव) को भी प्रचार अभियान का हिस्सा बनाया गया है. इसी प्रकार वरिष्ठ नेताओं में शकील अहमद, सुखदेव भगत, राजेश कुमार राम, शकील अहमद ख़ान, मदन मोहन झा, अजय राय, फुरकान अंसारी, उदय भानु चिब और सुबोध कांत सहाय को भी जगह दी गई है.