विज्ञापन

नारकोटिक्स विभाग के SI पर युवती ने किया एसिड अटैक, पुलिस में दोनों ने दर्ज कराया केस

राजस्थान में एक युवती ने नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के SI पर एसिट अटैक किया है. हालांकि पुलिस में दोनों की ओर से अलग-अलग प्रकरण दर्ज कराया गया है.

नारकोटिक्स विभाग के SI पर युवती ने किया एसिड अटैक, पुलिस में दोनों ने दर्ज कराया केस

Acid Attack on SI: राजस्थान में नारकोटिक्स विभाग में तैनात सब इंस्पेक्टर पर एसिड अटैक (Acid Attack) का मामला सामने आया है. यह एसिड अटैक एक युवती ने की है. यह घटना प्रतापगढ़ की है. जहां युवती सब इंस्पेक्टर की कार में थी, इस दौरान चलती कार में युवती ने एसिड अटैक कर दिया. वहीं कार के पीछे चल रहे एक युवक की मोटरसाइकिल कार के अचानक रुकने से टकरा गई और वह बुरी तरह घायल हो गया. हालांकि बाद में पता चला कि वह घायल युवक युवती के साथ ही था जो उस कार का पीछा कर रहा था.

इस घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो मौके पर नारकोटिक्स विभाग और पुलिस अधिकारी पहुंचे. इसके बाद घायल SI और घायल बाइक सवार को अस्पताल ले जाया गया. जबकि युवति को पुलिस ने डिटेन कर लिया. वहीं पुलिस के पास मामला जाने के बाद लव ट्राइंगल का खुलासा हुआ.

SI और य़ुवती दोनों ने दर्ज कराया मामला

पुलिस को सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर बमोतर गांव के निकट एक युवक और युवती ने मिलकर नारकोटिक्स विभाग के सब इंस्पेक्टर पर तेजाब फेंक दिया है. पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि युवती को डिटेन कर लिया गया है. वहीं नारकोटिक्स विभाग के सब इंस्पेक्टर का उपचार जारी है, जो खतरे से बाहर है. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से प्रकरण दर्ज किया है और इसकी गहनता से जांच की जा रही है. इस मामले में एक बाइक सवार युवक भी जख्मी हुआ है जिससे भी पूछताछ की जा रही है.

SI और युवती का हुआ था ब्रेकअप

मिली जानकारी के अनुसार, नारकोटिक्स विभाग में तैनात सब इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह का शहर की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. 1 साल पहले दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया और युवती प्रियांशु नाम के एक लड़के से प्रेम करने लगी. यह बात हर्षवर्धन सिंह को नागवार लग रही थी. इस वजह से युवती के साथ कई बार उसका विवाद भी हो चुका था. वहीं इससे परेशान होकर युवती और प्रेमी प्रियांशु ने मिलकर सब इंस्पेक्टर को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. इसके बाद SI हर्षवर्धन सिंह को बमोतर गांव के निकट बुलाया. जब हर्षवर्धन गाड़ी लेकर पहुंचा तो युवती उसके कार में बैठ गई और जाने लगी. जबकि प्रियांशु बाइक से गाड़ी के पीछे लग गया. इसी दौरान गाड़ी में SI और युवती के बीच कहासुनी हो गई और इसी दौरान युवती ने बैग में रखे एसिड SI पर फेक दिया. हर्षवर्धन चिल्लाने लगा और कार को रोक दिया. वहीं अचानक कार रुकने से पीछे आ रहे प्रियांशु की बाइक कार से टकरा गई और वह घायल हो गया.

हालांकि युवती की ओर से एक प्रकरण दर्ज कराया गया है, जिसमें SI हर्षवर्धन सिंह पर युवती ने अपहरण करने का मामला दर्ज कराया है. अब पुलिस ने दोनों की ओर से मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

य़ह भी पढ़ेंः Cyber Fraud​​: 22 महीने में 77 लोगों से 2 करोड़ 53 लाख रुपए की ठगी, राजस्थान का ये इलाका बन रहा दूसरा जामताड़ा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close