Cyber Fraud News: देश में तकनीकी विकास तो बढ़ ही रहा है, लेकिन इसके साथ साइबर ठगी भी बढ़ती जा रही है. देश में सबसे अधिक साइबर ठगी झारखंड के जामताड़ा जिले में होती है. लेकिन अब इसे राजस्थान और हरियाणा का मेवात इलाका टक्कर दे रहा है. जिसमें दोनों राज्यों के डीग, भरतपुर और नूंह जिले शामिल है. इसकों लेकर राजस्थान पुलिस प्रशासन द्वारा साइबर ठगों के खिलाफ एंटी वायरस अभियान चला रखा है. जिसके तहत प्रतिदिन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया जा रहा है और उनकी संपत्ति जब्त की जा रही है.
लेकिन भरतपुर पुलिस प्रशासन द्वारा एक चौकने वाला आंकड़ा जारी किया गया है, जिसमें बताया गया कि जिले में पिछले 22 महीने में 77 लोगों के साथ साइबर ठगी हुई है और उनसे 2 करोड़ 53 लाख रुपए लूट हुए हैं. वहीं आईजी राहुल प्रकाश का कहना है कि भरतपुर में इस तरह के मामले कम देखे गए हैं, लेकिन यहां सबसे ज्यादा सेक्स टॉर्शन, सस्ती दरों पर सामान और होटल बुकिंग के नाम पर ज्यादा ठगी होती है.
22 महीने में 2 करोड़ की ठगी
राहुल प्रकाश ने आगे बताया कि भरतपुर रेंज में साइबर ठगों के खिलाफ एंटी वायरस अभियान चला रखा है. जिसके तहत प्रतिदिन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी साइबर फ्रॉड करने वाले जालसाज एक नए तरीके से जालसाजी का जाल बिछा कर ठगी करते हैं.
इस समय सबसे ज्यादा पैसे दोगुनी करने का लालच और ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. भरतपुर के साइबर थाने में पिछले 22 माह में 77 लोगों से 2 करोड़ 53 लाख रुपए की ठगी की गई है. वहीं ठगी की 3% ही धनराशि रिकवर हो सकी है.
पैसे दोगुने करने के लालच से हुई ठगी
भरतपुर के एक युवक ने बताया कि 2 माह पहले उनके पिताजी के पास कंपनी का कॉल आया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि मार्केटिंग शेयर में पैसा लगाने से पैसे दुगने होंगे. इसके बाद मैंने पहले 10 हजार उनके द्वारा दिए गए अकाउंट में ट्रांसफर किया तो ₹11000 मिले और उसके बाद ₹50000 ट्रांसफर किया तो ₹60000 मिले जब मुझे भरोसा हो गया तो मैं ₹80000 लगाएं फिर वह मेरे वापस नहीं आए. इसके बाद मैंने ऑनलाइन ठगी की शिकायत भी की, लेकिन मेरे पैसे अभी तक रिकवर नहीं हुए हैं.
दोस्त ने भेजा था ठगी का लिंक
धौलपुर के एक व्यक्ति ने बताया कि वह भरतपुर में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा है. मेरा एक साथी है जो पॉलिटेक्निक कर रहा है उसने कहा था कि मैं एक लिंक भेज रहा हूं लिंक पर क्लिक करते ही ₹100 मिलेंगे. उसके बाद उसने कहा कि आप जितने पैसे लगाएंगे उसके बाद 10% मिलेगा और कहा की जॉइनिंग करीब ₹1000 से होगी. इसी तरह मैंने अपने अन्य साथियों को भी बताया और उसके बाद में मैंने 1 लाख रुपए लगाए उसके बाद मुझे पैसे नहीं मिले और साइट भी नहीं खुली.
घरेलू सामान के नाम से हो रही अधिक ठगी
आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट, ड्रग्स सप्लाई, सिम से क्राइम, आपके अकाउंट में पैसे आए हैं. भरतपुर में इस तरह के कम मामले हैं. लेकिन ज्यादातर जो मामले हैं वह सेक्स टॉर्शन, सस्ते सामान बेचने, सस्ते होटल बुकिंग का, गाड़ियों के सस्ते पार्ट्स सप्लाई करने और सस्ते घरेलू सामान के नाम पर ठगी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- डीग के साइबर ठगों ने लोगों को ठगने का निकाला नया तरीका, मोबाइल गैलरी ने खोल दिए सारे राज