Good Friday Bank Holiday April 18: ईसाई समुदाय का प्रमुख त्योहार गुड फ्राइडे (Good Friday) इस महीने 18 अप्रैल को है. गुड फ्राइडे हर साल अप्रैल में मनाया जाता है. इसी दिन ईसा मसीह (Jesu Christ) को सूली पर चढ़ाया गया था और इसलिए इस दिन को ईसाई धर्म में एक पवित्र दिन माना जाता है. इस दिन बहुत सारी जगहों पर छुट्टी होती है. कई राज्यों में इस दिन बैंक भी बंद रहते हैं. इसलिए बैंक ग्राहक जानना चाहते हैं कि गुड फ्राइडे के दिन उनका बैंक खुला (Bank Holiday) है कि नहीं.
किन राज्यों में गुड फ्राइडे पर बैंक बंद रहेंगे?
देश के ज़्यादातर बड़े राज्यों में 18 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे. इनमें राजस्थान भी शामिल है. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के अनुसार त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, असम, जम्मू और श्रीनगर के अलावा देश के सभी बड़े राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि अगले दिन शनिवार 19 अप्रैल को बैंकों में काम-काज सामान्य रहेगा. इस महीने अप्रैल में 26 अप्रैल (April 26) को पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे क्योंकि ये महीने का चौथा शनिवार है.
बैंक बंद रहेंगे, पर डिजिटल सेवाओं का क्या होगा?
गुड फ्राइडे के दिन जिन राज्यों में बैंकों में छुट्टियां होंगी वहां बैंक की शाखाएं बंद रहेंगी. लेकिन ग्राहक इसके बावजूद डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे. ग्राहक एटीएम से सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल फ़ोन तथा इंटरनेट के ज़रिए बैंकिंग सुविधाओं का इस्तेमाल सुचारू रहेगा. ग्राहक मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग, वॉट्सऐप बैंकिंग का सामान्य दिनों की ही तरह इस्तेमाल कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-: Rajasthan: बादाम से भी महंगी है देसी केर-सांगरी, राजस्थान के थार में इस बार हुई बंपर पैदावार
वीडियो देखें -: