राजस्‍थान वालों के ल‍िए Good News, FIR के ल‍िए थानों के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्‍कर; खुद ही हो जाएगा मुकदमा 

अब राजस्थान में साइबर हेल्पलाइन पोर्टल पर आने वाली शिकायतों पर स्वतः ही FIR दर्ज होगी. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा क‍ि राज्य में शांति लाना ही हमारा उद्देश्य है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विकसित भारत में पुलिसिंग विषय पर जयपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन का आयोजन हो रहा है.

विकसित भारत में पुलिसिंग विषय पर जयपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. इस सम्मेलन की शुरुआत गुरुवार को राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की. इस दौरान आधुनिक युग में पुलिस को और सशक्त करने के मुद्दे पर चर्चा होगी. 

ई-विजिटर पोर्टल का शुभारंभ 

सम्मेलन में पुलिस के तमाम आला अधिकारी सम्मेलन में मौजूद रहे. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, मुख्य सचिव वी श्रीनिवास मौजूद सहित कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग भास्कर सावंत भी मौजूद रहे. इस दौरान राजस्थान में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ई विजिटर पोर्टल का शुभारंभ किया गया. इस पोर्टल के माध्यम से होटल में रुकने वाले पर्यटकों की सूचना मिल सकेगी.  

ई जीरो एफआईआर सिस्टम शुरू हुआ 

इसके साथ ही साइबर संबंधी शिकायतों को दर्ज करने के लिए ई4सी के साथ मिलकर ई जीरो एफआईआर सिस्टम शुरू किया गया है. इसके तहत 10 लाख से अधिक रुपए की धोखाधड़ी के मामले में 1039 हेल्पलाइन नंबर, NCRB पोर्टल के माध्यम से मिलने वाली शिकायत स्वतः ही दर्ज हो जाएगी, इससे लोगों को शिकायत दर्ज करवाने में परेशानी नहीं होगी. साथ ही जल्दी न्याय मिलने की उम्मीद रहेगी.  

पांच प्रदेशों की सीमा राजस्थान से लगती है 

इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि इन सम्मेलनों का उद्देश्य देश-प्रदेश की कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए आंतरिक सुरक्षा को दुरुस्त करना होता है. हमारे सामने जो चुनौतियां है, उन पर चर्चा होती है. राजस्थान वह प्रदेश है जहां अंतरराष्ट्रीय सीमा सबसे ज्यादा है. साथ ही 5 प्रदेशों की सीमा लगती है. उन 5 प्रदेशों का मिजाज भी आप जानते हैं. किसी राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में कानून व्यवस्था का भी एक बड़ा हाथ होता है.  

Advertisement

सीएम बोले- दो सालों में कानून व्यवस्था में सुधार  

उन्होंने कहा क‍ि अपराध कई तरह के होते हैं. कई बार ऐसे केस आते हैं, जो पहली बार होते हैं. उन्हें हम किस तरह डील करते हैं, यह देखना होगा. सरकार आते ही हमने कहा था कि हम पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए जो चाहे वो करने के ल‍िए  तैयार हैं. पिछले 2 वर्षों में प्रदेश की कानून व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.

सीएम का दावा- लूट में 50 प्रतिश की कमी 

राजस्‍थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा क‍ि महिला अत्याचार में 10 प्रतिशत, लूट में 50 प्रतिशत, हत्या में 15 प्रतिशत की कमी आई है. इसी तरह हर अपराध में कमी आई है, लेकिन इसे और बेहतर करने की आवश्यकता है. हमारा उद्देश्य है राज्य में शांति किस तरह हो सकती है. अपराध की रोकथाम के लिए नशे का कारोबार, गैंगस्टर एक्टिविटी सबको रोकना होगा.  

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमें अपने आसूचना तंत्र को भी विकसित करना होगा. साइबर अपराध पर भी हमें 100 प्रतिशत अंकुश लगाना है. इसको लेकर भी हमें चलना है.  

उन्होंने कहा कि एक कहावत है टूटी फूटी ठठेरे के द्वार. इस कहावत को समझिए कुछ भी होगा पुलिस के पास आएगा.  आपको उसे सुधारना होग, इसलिए यह व्यवस्था भी आपको ही बनानी है. हमें हर व्यक्ति को यह विश्वास दिलाना है कि किसी को कोई परेशानी ना हो. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान के 1154 सरकारी स्‍कूल की ब‍िल्‍ड‍िंग जर्जर, सरकार ने जारी किया आदेश; स्‍टूडेंट्स के ल‍िए परेशानी 

Topics mentioned in this article