अगले 6 महीने में पेट्रोल गाड़ियों के बराबर हो जाएगी EV की कीमत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी खुशखबरी

Rajasthan News: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत को लेकर अहम जानकारी साझा की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अगले 6 महीने में पेट्रोल गाड़ियों के बराबर हो जाएगी EV की कीमत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी खुशखबरी
Electric Vehicle

Rajasthan News: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान समेत देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर अच्छी खबर दी है. बुधवार को 32वें कन्वर्जेंस इंडिया और 10वें स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो में शिरकत करने के साथ ही उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों को लेकर अहम जानकारी साझा की है.

6 महीने के अंदर पेट्रोल और ईवी के दाम होंगे बराबर

एक्सपो में भाग लेते हुए उन्होंने बताया कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के प्रति लोगों का बढ़ता रुझान पर्यावरण को स्वच्छ रखने की दिशा में एक बेहतरीन प्रयास है. इसके लिए इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की पहुंच को आसान बनाने के लिए केंद्र जल्द ही इनकी कीमतों के बारे में जानकारी जारी करने जा रहा है, जिसके अनुसार छह महीने के अंदर पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की कीमतें बराबर हो जाएंगी.

Advertisement

 देश को बनाना है दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

 केंद्रीय मंत्री गडकरी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 212 किलोमीटर लंबे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अगले तीन महीने में पूरा हो जाएगा. साथ ही छह महीने के भीतर इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल वाहनों के बराबर हो जाएगी, क्योंकि सरकार की नीति आयात विकल्प, लागत दक्षता, प्रदूषण मुक्त और स्वदेशी उत्पादन की है.उन्होंने आगे कहा कि देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार जरूरी है.

अच्छी सड़कें बनाना आम लोगों के लिए भी फायदेमंद

अच्छी सड़के और प्रदूषण से मुक्ति को लेकर उन्होंने कहा कि अच्छी सड़कें बनाकर हम अपनी लॉजिस्टिक लागत को कम कर सकते हैं. देश की अर्थव्यवस्था का भविष्य बहुत अच्छा है और सरकार स्मार्ट शहरों और स्मार्ट परिवहन के प्रति हमेशा से  अपनी जिम्मेदारी को समझती है. वैसे भी अगर देश में अच्छी सड़के बनती हैं, तो ये आम लोगों के लिए भी फायदेमंद होता है. ये कारों और अन्य व्हीकल्स की फ्यूल इकोनॉमी को बेहतर बनाने का काम करता है. 

Advertisement