सीकर शहर के सांवली रोड स्थित जिला खेल स्टेडियम में 25 अगस्त से 16 सितंबर तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. सेना भर्ती अधिकारी जयपुर निदेशक कर्नल हरिश्चंद्र के अनुसार, इस भर्ती रैली में सीकर जयपुर और डीडवाना कुचामन क्षेत्र के विभिन्न उपखंडों एवं ग्रामीण क्षेत्र से पात्र अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथियों पर सेना भर्ती में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. आगामी 16 सितंबर तक होने वाली भर्ती में शामिल होने के लिए प्रदेश के 9 हजार 3 सौ 86 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया है.
सुबह 4 बजे दौड़ शुरू हो जाती है
सेना भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को सीकर जिला खेल स्टेडियम के पिछले वाले गेट यानी तोड़ी नगर की तरफ से अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. प्रवेश के लिए सुबह करीब 3 बजे का समय निर्धारित किया गया है, इसके बाद करीब 4:00 अभ्यर्थियों की दौड़ शुरू हो जाती है.
50-50 का बैच बनाकर दौड़ लगवाई जाती है
अभ्यर्थियों कहना है कि लगभग 50-50 का बैच बनाकर दौड़ लगवाई जाती है. इसके बाद अन्य फिजिकल टेस्ट और शारीरिक दक्षता सहित योग्यता का कार्य पूरा किया जाता है. हालांकि, अग्निवीर योजना के बाद सेना भर्ती में युवाओं की संख्या पर कुछ कमी जरूर आई है. लेकिन, फिर भी देश सेवा के लिए सेना भर्ती में शामिल होने का जज्बा आज भी युवाओं में देखने को मिल रहा है. इसी के चलते युवा देर रात से ही सेना भर्ती में शामिल होने के लिए खेल स्टेडियम पहुंच जाते हैं.
300 पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई
सेना भर्ती रैली के दौरान जिला प्रशासन की ओर से भी व्यवस्थाओं को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सेना भर्ती को लेकर करीब 300 पुलिसकर्मी और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा और पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत भी व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं. सेना भर्ती को लेकर राजस्थान रोडवेज की ओर से भी रोडवेज बस स्टैंड से खेल स्टेडियम तक अभ्यर्थियों को लाने ले जाने के लिए बसें लगाई गई है, तो चिकित्सा विभाग की ओर से भी एम्बुलेंस सहित चिकित्साकर्मी लगाए गए हैं.
इन क्षेत्रों के अभ्यर्थी हुए शामिल
सेना भर्ती में आज सीकर जिले के खंडेला, नेछवा, नीमकाथाना, पाटन, रामगढ़ शेखावाटी, रींगस, श्रीमाधोपुर, सीकर शहर व सीकर ग्रामीण के करीब 278 अभ्यर्थियों ने भाग लिया तो वही डीडवाना-कुचामन जिले के छोटी खाटू, डीडवाना, कुचामन सिटी, लाडनू के करीब 257 अभ्यर्थी सेना भर्ती में शामिल हुए.
29 अगस्त को जयपुर में भर्ती
सेना भर्ती रैली में कल 29 अगस्त को जयपुर जिले के आमेर, आंधी, बस्सी, चाकसू, दूदू, जमुवारामगढ़, जोबनेर, कालवाड़, किशनगढ़-रेनवाल, कोटखावदा, माधोराजपुरा, मौजमाबाद, फागी, रामपुरा डाबड़ी, सांभर, सांगानेर, शाहपुरा व तुंगा के अभ्यर्थी भाग लेंगे. इसके साथ ही कल डीडवाना-कुचामन जिले के लाडनूं, मकराना, मौलासर, नावां, परबतसर के अभ्यर्थी भी सेना भर्ती में शामिल होंगे.
- 30 अगस्त 2025 को जयपुर जिले के चौंमू, फुलेरा, जयपुर, जालसू के अभ्यर्थी भाग लेंगे. इसके साथ ही सीकर जिले के दांतारामगढ़, धोद, फतेहपुर, खंडेला के अभ्यर्थी भाग लेंगे.
- 31 अगस्त 2025 को सीकर जिले फतेहपुर, खंडेला, लक्ष्मणगढ़, नेछवा, नीमकाथाना, पाटन, रामगढ़ शेखावाटी, सीकर, सीकर ग्रामीण के अभ्यर्थी भाग लेंगे.
- 01 सितम्बर 2025 को जयपुर जिले आमेर, बस्सी, चाकसू, फुलेरा, मुख्यालय सांभर लेक, जयपुर, जालसू के अभ्यर्थी भाग लेंगे. इसके साथी सीकर जिले के रींगस, श्रीमाधोपुर के अभ्यर्थी भाग लेंगे.
- 02 सितम्बर 2025 को जयपुर जिले के आमेर, चाकसू, चौंमू, दूदू, फुलेरा मुख्यालय सांभर लेक, जयपुर, जालसू, जमवारामगढ़, जोबनेर, किशनगढ़—रेनवाल, मौजमाबाद, फागी, सांगानेर, शाहपुरा के अभ्यर्थी भाग लेंगे. इसके साथ ही सीकर जिले के दांतारामगढ, धोद, फ़तेहपुर, खण्डेला, लक्ष्मणगढ़, नेछवा, नीमकाथाना, पाटन, रामगढ शेखावाटी, रींगस, सीकर, सीकर ग्रामीण और श्रीमाधोपुर के अभ्यर्थी भाग लेंगे. वहीं डीडवाना-कुचामन जिले के छोटी खाटू, डीडवाना, कुचामन सिटी, लाडनू, मकराना, मौलासर, नांवा और परबतसर के अभ्यर्थी भी भाग लेंगे.
- 03 सितम्बर को अवकाश रहेगा.
- 04 सितम्बर 2025 को जयपुर जिले के चौंमू, दूदू, जालसू, किशनगढ़— रेनवाल, कोटखावदा, रामपुरा डाबड़ी, सांभर, सांगानेर, शाहपुरा, तुंगा के अभ्यर्थी भाग लेंगे.
- 05 व 06 सितम्बर को अवकाश रहेगा.
- 07 सितम्बर 2025 को जयपुर जिले के आंधी, जमवारामगढ़, जोबनेर, कालवाड़, माधोराजपुरा, मौजमाबाद, फागी, रामपुरा डाबड़ी के अभ्यर्थी भाग लेंगे. इसके साथ ही डीडवाना-कुचामन: कुचामन सिटी, मौलासर, नांवा के अभ्यर्थी भाग लेंगे.
- 08 सितम्बर 2025 को डीडवाना-कुचामन जिले के लाडनू, नांवा, परबतसर के अभ्यर्थी भाग लेंगे.
- 09 सितम्बर को सीकर जिले के दांतारामगढ़ के अभ्यर्थी भाग लेंगे. इसके साथ ही डीडवाना-कुचामन जिले लाडनू, मकराना के अभ्यर्थी भी भाग लेंगे.
- 10 सितम्बर 2025 को सीकर जिले के दांतारामगढ़, धोद, फतेहपुर, खंडेला के अभ्यर्थी भाग लेंगे.
- 11 सितम्बर 2025 को सीकर जिले के खंडेला, लक्ष्मणगढ़, नेछवा, पाटन, रींगस के अभ्यर्थी भाग लेंगे.
- 12 सितम्बर 2025 को सीकर जिले के नेछवा, सीकर, सीकर ग्रामीण, श्रीमाधोपुर के अभ्यर्थी भाग लेंगे.
- 13 सितम्बर 2025 को सीकर जिले के नीमकाथाना, रामगढ़ शेखावाटी, श्रीमाधोपुर के अभ्यर्थी भाग लेंगे.
- 14 सितम्बर 2025 से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण आयोजित किया जायेगा.
यह भी पढ़ें: जोधपुर में आज स्कूल और कोचिंग बंद, भयंकर बारिश का अलर्ट