Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक दर्दनाक हादसे के बाद गूगल मैप ने उस रास्ते को बंद कर दिया है, जिस पर चलकर एक परिवार ने अपने तीन सदस्यों को खो दिया. यह घटना मंगलवार देर रात हुई थी, जब गूगल मैप पर भरोसा करके एक परिवार रास्ता भटक गया और उनकी कार बनास नदी में बह गई. इस हादसे में दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 6 साल की एक मासूम बच्ची अभी भी लापता है.
कैसे हुआ हादसा?
एक ही परिवार के ये सभी 9 लोग एक धार्मिक स्थल से दर्शन करके अपने गांव कानाखेड़ा लौट रहे थे. रास्ते में सांखली-राशमी पुलिया पर तेज बहाव के कारण मुख्य मार्ग बंद था. ऐसे में कार चालक मदन लाल ने दूसरा रास्ता खोजने के लिए गूगल मैप का सहारा लिया. गूगल मैप ने उन्हें सोमी-उपरेड़ा की तरफ से जाने का रास्ता दिखाया. ड्राइवर ने मैप को फॉलो किया और बनास नदी पर बनी पुलिया पर पहुंच गया. कुछ दूर चलने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि पुलिया आगे से टूटी हुई है. इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, कार नदी में गिर गई और तेज बहाव में करीब 300 मीटर तक बह गई.
शुक्रवार को हुआ अंतिम संस्कार
हादसे के बाद कार में सवार लोगों ने किसी तरह शीशे तोड़कर खुद को बाहर निकाला और कार की छत पर चढ़ गए. सभी ने एक-दूसरे का हाथ कसकर पकड़ा हुआ था. लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि दो महिलाओं और उनके साथ दो बच्चों के हाथ छूट गए और वे पानी में बह गए. बचाव अभियान के दौरान बुधवार को दो महिलाओं और एक बच्ची का शव बरामद हुआ. इन सभी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके पैतृक गांव में गमगीन माहौल में किया गया. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई.
बच्ची को अब भी तलाश रही SDRF
लेकिन, 6 साल की बच्ची रुत्वि का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. घटना के तीन दिन बाद भी एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है. बजरी खनन के कारण नदी में हुए गहरे गड्ढों की वजह से बचाव दल को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने अब उदयपुर से हाई क्वालिटी के ड्रोन मंगवाकर सर्च ऑपरेशन को आगे बढ़ाया है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.
हादसे के बाद गूगल मैप ने उठाया ये कदम
इस दर्दनाक घटना के बाद गूगल ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए तुरंत कार्रवाई की. अब गूगल मैप पर सोमी-उपरेड़ा की उस पुलिया को 'अस्थायी रूप से बंद' (Temporarily Closed) के रूप में दिखाया जा रहा है. गूगल ने पुलिया की ताजा तस्वीरें भी अपडेट की हैं और इस रास्ते को भी ब्लॉक कर दिया है ताकि भविष्य में कोई और इस तरह का शिकार न हो.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान SI भर्ती रद्द: सरकार ने नहीं मांगी कोर्ट के फैसले की कॉपी, क्या अपील में नहीं जाएगी?
यह VIDEO भी देखें