Rajasthan Rain: गोठड़ा का कच्चा बांध टूटा, 4 गांव जलमग्न, दर्जनों घरों में भरा पानी; खेतों की फसलें हुई खराब

बांध टूटने की खबर मिलते ही प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं. प्रभावित क्षेत्रों में पानी निकालने और नुकसान का आकलन करने के लिए टीमें भेजी गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखनपुर के पास की कई दुकानों और घरों में पानी भर गया.

Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में शुक्रवार को तेज बारिश के कारण गोठड़ा लाखनपुर की पहाड़ी के बीच बना एक कच्चा बांध अचानक से टूट गया, जिससे 4 गांव जलमग्न हो गए और दर्जनों घरों में पानी भर गया. बांध टूटने की वजह तेज बारिश और पानी के दबाव को माना जा रहा है. 

ताश के पत्तों की तरह बह गई पाल

बांध पर पानी का दबाव इतना अधिक था कि बांध की पाल में कटाव लग गया और एक तरफ से मिट्टी कटते ही ताश के पत्तों की तरह बांध की पाल बह गई. बांध के टूटने से गोठड़ा, लाखनपुर, रतनपुरा और गोल गोठड़ा गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. इन गांवों में कई घर जलमग्न हो गए और खेतों की फसलें नष्ट हो गईं. 

कच्चा बांध टूटने के बाद गांव में पानी का सैलाब आ गया.
Photo Credit: NDTV Reporter

करीब डेढ़ घंटे बंद रहा बोरखेड़ा मार्ग

बांध के टूटने से करीब डेढ़ घंटे के लिए बोली बोरखेड़ा मार्ग भी बंद हो गया. बांध के टूटने से कई पशु भी पानी में बह गए हैं. गनीमत यह रही कि दिन में बांध के टूटने की वजह से कोई जन हानि नहीं हुई है. 

प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

बांध टूटने की खबर मिलते ही प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं. प्रभावित क्षेत्रों में पानी निकालने और नुकसान का आकलन करने के लिए टीमें भेजी गई हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बांध के टूटने से हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए और भविष्य में इस तरह की घटना को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- कोटा-पुष्कर में जलसैलाब! राजस्थान में सामान्य से 116% ज्यादा बारिश, कई जिलों में रेड अलर्ट

यह VIDEO भी देखें