राजस्थान के स्थायी DGP बने IPS उत्कल रंजन साहू, दो साल के लिए हुई नियुक्ति, चिट्ठी जारी

राजस्थान के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी यूआर साहू को दो साल के लिए प्रदेश का डीजीपी बनाया गया है. इसकी चिट्ठी जारी कर दी गई है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IPS अधिकारी यूआर साहू (फाइल फोटो)

Rajasthan News: भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी उत्कल रंजन साहू को राजस्थान का पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है. कार्मिक विभाग ने शनिवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किया. आदेश के अनुसार महानिदेशक व कमांडेंट जनरल (होमगार्ड) उत्कल रंजन साहू को राजस्थान का पुलिस महानिदेशक (पुलिस फोर्स प्रमुख) नियुक्त किया जाता है. यह नियुक्ति दो साल के लिए या आगामी आदेश तक की गई है.

दरअसल 29 दिसंबर को साहू को राज्य के डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था, जब राज्य के तत्कालीन डीजीपी उमेश मिश्रा ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी. आदेश के अनुसार साहू को भारतीय पुलिस सेवा के अपेक्स स्केल (पे मैट्रिक्स में लेवल 17) पर पदोन्नत किया जाता है.

कौन है IPS उत्कल रंजन साहू

उत्कल रंजन साहू (UR Shahu) 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं. साहू मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले है, इन्हें जून 2020 में ही डीजी रैंक पर प्रमोशन मिला था. इससे पहले वो लगभग 2.5 साल तक यूआर साहू डीजी (डायरेक्टर जनरल) होमगार्ड पद पर तैनात थे. आईपीएस साहू इससे पहले राजस्थान पुलिस में महानिदेशक एवं कमांडेंट जनरल, होम गार्ड्स पद पर सेवाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Utkal Ranjan Sahoo: जानिए कौन हैं राजस्‍थान के नए DGP उत्कल रंजन साहू? जो भाजपा शासन में संभालेंगे राजस्थान पुलिस की कमान

Advertisement