Rajasthan: सरकार की पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को राहत, अब भारत में शरण के लिए करना होगा बस ये काम

Rajasthan News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद उठाए गए कदमों से अल्पावधि वीजा पर आए करीब 1200 पाक विस्थापित हिंदू शरणार्थी डरे हुए थे, लेकिन अब सरकार के नए निर्देश के बाद उनमें खुशी की लहर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पाक विस्थापित हिंदू शरणार्थियों के खिले चेहरे

Jaisalmer News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए भारत आए उन पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने का आदेश दिया है, जिनकी वैधता खत्म हो चुकी है. ऐसे में शॉर्ट टर्म और मेडिकल वीजा पर भारत आए करीब हजारों लोगों को वापस पाकिस्तान भेजा जा चुका है. जिसके बाद अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो भारत में शरण के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं.इन लोगों को राहत देते हुए एक निर्देश जारी किया गया है. जिसके बाद पाक विस्थापित हिंदू शरणार्थियों( Pakistani Hindu refugee)  में खुशी की लहर है.

सरकार ने  हिंदू शरणार्थियों को दी राहत

इसी क्रम में जैसलमेर के एकलव्य भील बस्ती मूलसागर में पाकिस्तान से एक हिंदू शरणार्थी परिवार आया है. वे पाकिस्तान में प्रताड़ित होने के बाद शरण लेने के लिए शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत आए हैं. ग्यारह वर्षीय बालक अनिल जैसे कई और लोगों ने भी कुछ दिन पहले सरकार से गुहार लगाई थी कि उसे वापस पाकिस्तान न भेजा जाए. इसके बाद अब वह सभी गृह मंत्रालय की ओर से विस्तृत दिशा-निर्देश जारी होने के बाद अनिल सहित कई लोग काफी खुश है. अनिल ने पीएम मोदी का आभार भी जताया है. एक अन्य शरणार्थी खेतो राम ने भी कहा कि पाकिस्तान जाने की खबर से वह और उसका परिवार काफी डर गया था, तनाव के कारण सभी ने खाना-पीना छोड़ दिया था. इस पहल से हमें काफी राहत मिली है.

Advertisement

खुशी से घरों में जलाएं दीपक
Photo Credit: NDTV

एलटीवी आवेदन के तहत जल्द करें अप्लाई

आपको बता दें कि शॉर्ट टर्म वीजा पर आए करीब 1200 पाक विस्थापित हिंदू शरणार्थी सरकार के इस कदम से काफी डरे हुए थे. क्योंकि वे पाकिस्तान में कई वर्षों तक यातनाएं झेलने के बाद यहां आए थे. सरकार की ओर से एलटीवी आवेदन की इस पहल के बाद हजारों विस्थापित हिंदू शरणार्थियों में खुशी की लहर है. जारी दिशा-निर्देशों में बताया गया है कि एलटीवी आवेदन के पात्र वे पाक नागरिक जिन्होंने अब तक एलटीवी आवेदन जमा नहीं कराया है, वे जल्द ही वैध दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन जमा करा दें. यह सूचना सरकार के विदेशी पंजीकरण कार्यालय की ओर से जारी की गई है. जिसके बाद इन लोगों में खुशी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Karauli News:अपराधियों पर खाकी का कड़ा प्रहार, करौली में संदिग्ध स्थानों से 120 आरोपी गिरफ्तार

वीडियो देखें

Topics mentioned in this article