राजस्थान में पेयजल आपूर्ति को लेकर सरकार सख्त, सीएम ने कहा- समय से सुनिश्चित करें निर्बाध पानी की व्यवस्था

भजनलाल शर्मा ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक में साफ निर्देश दिए कि राज्यभर में गर्मी के मौसम में लोगों को निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Water Crisis: राजस्थान में गर्मी के दस्तक के साथ ही पानी का संकट दिखने लगा है. काफी जिलों में पेयजल को लेकर शिकायतें देखी जा रही है. ऐसे में राजस्थान सरकार एक्शन मोड में आ गई है. सीएम भजनलाल शर्मा ने बुधवार (16 अप्रैल) को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक में साफ निर्देश दिए कि राज्यभर में गर्मी के मौसम में लोगों को निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.

मुख्यमंत्री निवास पर हुई इस अहम बैठक में उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि फील्ड में रहकर जलापूर्ति व्यवस्था को लगातार मॉनिटर करें और किसी भी तरह की शिकायत का तुरंत समाधान करें. उन्होंने कहा कि जरूरत के मुताबिक टैंकरों से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, साथ ही पुराने नलकूपों व हैंडपंपों की मरम्मत का काम समय रहते पूरा किया जाए.

हैंडपंप से लेकर नलकूप की व्यवस्था करें

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में आकस्मिक पेयजल कार्य तेजी से पूरे किए जाएं. नए नलकूप और हैंडपंप लगाए जाएं. कंट्रोल रूम के नंबरों का व्यापक प्रचार हो और शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो. हर ग्राम में ‘जल मित्र' नियुक्त किए जाएं, ताकि स्थानीय स्तर पर सहयोग मिल सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि पेयजल से जुड़ी बजटीय घोषणाओं को समय पर पूरा करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.

समय सीमा से करें पूरा काम

इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि अमृत योजना के सभी कार्य तय समय सीमा में पूरे किए जाएं. जल जीवन मिशन की परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा किया जाएँ. ग्रामीण क्षेत्रों में पाइपलाइन डालने के बाद टूटी सड़कों की मरम्मत भी प्राथमिकता से हो.नहरबंदी के दौरान डिग्गियों का भराव सुनिश्चित किया जाए ताकि जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक जल स्रोत उपलब्ध रहें

Advertisement

इस बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और सभी जिलों के विभागीय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में अब तक 17 लाख से ज्यादा लोगों ने छोड़ी खाद्य सुरक्षा योजना, सरकार को 324 करोड़ की बचत

Advertisement