विज्ञापन

स्कूल जाने की तैयारी में थे शिक्षक, पत्नी ढूंढते हुए वॉटर टैंक के पास पहुंची तो मिली लाश

राजस्थान के दौसा में सरकारी स्कूल के टीचर की मौत पानी के टैंक में गिरने से हो गई. शिक्षक के मौत का पता किसी को भी नहीं चल पाया था.

स्कूल जाने की तैयारी में थे शिक्षक, पत्नी ढूंढते हुए वॉटर टैंक के पास पहुंची तो मिली लाश

Rajasthan Teacher Died: राजस्थान के दौसा में एक सरकारी शिक्षक की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई. यह घटना उस वक्त हुई जब शिक्षक स्कूल जाने की तैयारी कर रहे थे. मंगलवार सुबह 6 बजे शिक्षक नहाने के लिए वॉटर टैंक से पानी लेने गए थे. इस दौरान वह फिसल कर 15 फीट गहले टैंक में गिर गए. वहीं इस बात की जानकारी किसी भी परिजनों को नहीं थी. बाद में शिक्षक का पत्नी को शॉल टैंक के पास मिला तो टैंक में लाश बरामद हुई.

घटना बांदीकुई में बसवा थाने इलाके के पंचमुखी की है. बसवा थाने के हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह ने बताया कि पंचमुखी कॉलोनी में रहने वाले ललित मोहन सैनी उम्र 46 वर्ष राज्य के उच्च प्राथमिक विद्यालय मोराड़ी में थर्ड ग्रेड टीचर के पद पर कार्यरत थे. उन्हें स्कूल जाने के लिए तैयार होना था मंगलवार सुबह 6:00 बजे बाल्टी लेकर हुए घर के पास बने वॉटर टैंक पर गए थे. 

टैंक में 14 फिट भरा हुआ था पानी

पुलिस को परिजन से मिली जानकारी के अनुसार ललित मोहन रोजाना स्कूल जाने के लिए उठते थे. वह घर में बने टैंक से बाल्टी भरकर नहाने के लिए बाथरुम में पानी लाते थे. मंगलवार सुबह 6:00 बजे को भी रोजाना की तरह ललित मोहन बाल्टी लेकर टैंक तक गए थे. इस दौरान पत्नी राजंती देवी चाय नाश्ता तैयार करने में लगी हुई थी. लगभग 1 घंटे तक जब ललित मोहन नहीं आए तो राजंती देवी को चिंता हुई और वह टैंक की तरफ गई तो वहां शॉल पड़ा हुआ था . राजंती देवी को बाल्टी भी दिखाई नहीं दी  इसके बाद उन्होंने आसपास तलाश किया और टैंक के अंदर झांक कर देखा तो उसके अंदर शव पड़ा हुआ दिखाई दिया. इसके बाद कोहराम मच गया और आसपास के लोग रोने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने शव को टैंक से बाहर निकाला

परिजनों ने बसवा पुलिस को सूचना दी पुलिस ने परिजन और गांव वालों की मदद से शव को टैंक से बाहर निकाल और बांदीकुई  उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस का मानना है कि पानी निकालने के बाद फिसलने से ललित मोहन पानी में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः समझें भरतपुर विकास प्राधिकरण का पूरा गणित, शहर सहित 210 गांव शामिल; CM के गृहजिले में तेज होगी विकास को रफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close