Rajasthan Tourism Security: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है. ऐसे में देश भर में पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाई जा रही है. राजस्थान में सबसे ज्यादा देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं. ऐसे में राजस्थान सरकार ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है. पर्यटकों की सुरक्षा के लिए डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने अधिकारियों को अहम निर्देश दिये हैं. राज्य में पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शासन सचिवालय में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पर्यटन सचिव रवि जैन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए.
दिया कुमारी ने क्या दिए निर्देश
बैठक में पर्यटक सहायता बल को सशक्त बनाने, पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा मानकों को मजबूत करने और पुलिस को पर्यटकों के प्रति संवेदनशील और व्यवहार शील बनाने के दिशा-निर्देश दिए गए. उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राजस्थान में आने वाले पर्यटकों को सुरक्षित, सहयोगात्मक और स्वागतपूर्ण अनुभव मिले, इसके लिए पुलिस और पर्यटन विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें.
धोखाधड़ी करने वाले होटल होंगे ब्लैक लिस्ट
पर्यटक स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे और प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. पर्यटक सहायता बल को मजबूत किया जाएगा और उनकी स्थलों पर स्पष्ट पहचान सुनिश्चित की जाएगी. सुरक्षा जांच हेतु मेटल डिटेक्टर लगवाए जाएंगे, विशेषकर टिकटिंग और प्रवेश द्वारों पर. पर्यटकों से धोखाधड़ी करने वाले ट्यूर ऑपरेटरों और होटल मालिकों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा.
राज्य से बाहर से आने वाले पर्यटकों के साथ संवेदनशील और सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित किया जाएगा. पर्यटक थानों का सुपरविजन और प्रति नियुक्त जवानों की व्यवस्था प्रभावी ढंग से लागू की जाएगी.
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा राजस्थान में आने वाला हर पर्यटक खुद को पूरी तरह सुरक्षित महसूस करें, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. पर्यटन ही राज्य की आत्मा है, इसे संरक्षित और सशक्त करना हम सभी की जिम्मेदारी है.
यह भी पढ़ेंः बाड़मेर से लगती है पाक की 250 किलोमीटर सीमा, SP खुद लगा रहे गश्त.. कहा- नाजुक हालत है