'दिल्ली कूच के लिए आपात बैठक' SI भर्ती रद्द नहीं करने पर बेनीवाल बोले-  सरकार ने युवाओं से धोखा किया

बेनीवाल ने घोषणा की कि 2 जुलाई को उनकी पार्टी की आपात बैठक बुलाई गई है जिसमें दिल्ली कूच को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार युवाओं को बाहर निकलने नहीं देगी और दिल्ली में सरकार एंट्री नहीं करने देगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल

Hanuman Beniwal: राजस्थान की बहुचर्चित सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर राज्य सरकार के हाईकोर्ट में दिए गए जवाब को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल युवाओं के साथ धोखा बताया है.  बेनीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले RPSC के पुनर्गठन और SI परीक्षा रद्द करने की बातें की थीं, लेकिन अब सरकार ने कोर्ट में भ्रमित करने वाला जवाब देकर अपनी असल मंशा दिखा दी है. उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद सिर्फ युवाओं को चुनाव तक झूठे वादों में उलझाए रखना था. अब वही सरकार कोर्ट में कह रही है कि परीक्षा रद्द करना जल्दबाज़ी होगी.

बेनीवाल ने घोषणा की कि 2 जुलाई को उनकी पार्टी की आपात बैठक बुलाई गई है जिसमें दिल्ली कूच को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार युवाओं को बाहर निकलने नहीं देगी और दिल्ली में सरकार एंट्री नहीं करने देगी. लेकिन हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. युवाओं को लेकर दिल्ली जाएंगे. पूरी योजना बनानी पड़ेगी लेकिन युवाओं की लड़ाई जारी रहेगी.

Advertisement

''वसुंधरा की राजनीति खत्म होने से कई नेताओं की लॉटरी लग गई''

बेनीवाल ने वसुंधरा राजे को लेकर फिर से बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर वसुंधरा से मेरी सियासी अदावत नहीं होती तो भजनलाल शर्मा को मौका नहीं मिलता. वसुंधरा की राजनीति खत्म होने से कई नेताओं की लॉटरी लग गई. जवाहर सिंह बेढ़म जैसे पहली बार विधायक बने नेताओं को गृह राज्य मंत्री बना दिया गया लेकिन हकीकत यह है कि उनके पास एक भी फाइल तक नहीं जाती.

Advertisement

दोनों पार्टियों ने जनता को गुमराह किया

RLP प्रमुख ने भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों ने जनता को गुमराह किया है. मैं अकेला बिना संगठन बिना संसाधनों के संघर्ष कर रहा हूं, लेकिन जनता के मुद्दों पर कभी पीछे नहीं हटूंगा. उन्होंने साफ किया कि SI परीक्षा, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों पर उनकी पार्टी लगातार सरकार को घेरती रहेगी और जरूरत पड़ने पर दिल्ली तक आंदोलन किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें - कौन हैं IAS अधिकारी नेहा बयाडवाल? जिन्होंने UPSC की तैयारी के दौरान 3 साल नहीं चलाया मोबाइल फ़ोन