Rajasthan Politics: "डोटासरा किरोड़ी लाल के घर जाकर पैर पकड़ लिए थे", हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान

Rajasthan Politics: RLP प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पेपर लीक मामले में गोविंद सिंह डोटासरा किरोड़ी लाल के घर जाकर उनके पैर पकड़ लिए थे. बेनीवाल ने बड़ा आरोप लगाया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Politics: सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा, "किरोड़ी लाल मीणा ने मुझे बताया कि डोटासरा उनके घर जाकर पैर पकड़ लिया था. मैने कहा कि डॉक्टर साहब आप जानों. मैंने तो स्टैंड लिया था. पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग कर रहा हूं. RPS और मिड-डे मील का मुद्दा लोकसभा में उठाया था. कांग्रेस नेताओं की जांच होनी चाहिए. 

बेनीवाल बोले-मैं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ हूं

हनुमान बेनीवाल ने कहा, "मैं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ हूं. वह चाहे किसी भी जाति धर्म का क्यों हो. मैं जो भी स्टैंड लेता हूं, उस पर खरा उतरता हूं. जब एनकाउंटर हुआ था तो एनकाउंटर करने वालों को अंदर मैंने ही अंदर डलवाया था." हनुमान बेनीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

राजस्थान के 7 विधानसभा सीटों  पर 13 नवंबर को मतदान 

राजस्थान के 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा. कांग्रेस और बीजेपी सातों सीटों पर चुनाव लड़ रही है. आरएलपी खींवसर पर अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को उम्मीदवार बनाया है. नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. डोटासरा ने हनुमान बेनीवाल की दिव्या मदेरणा पर की गई टिप्पणी की निंदा की. 

डोटासरा ने हनुमान बेनीवाल को दी नसीहत 

खींवसर में जनसभा में डोटासरा ने हनुमान बेनीवाल को नसीहत दी. उन्होंने कहा कि आप (हनुमान बेनीवाल) दो बार के सांसद हैं. आप निर्दलीय भी बने आप बीजेपी से समझौता करके भी बने. आम मेरे साथ मिलकर मेरे सहयोग से एमपी बने हैं. आप अपनी भाषा को मर्यादित रखें. संस्कारित रखें. आपका अधिकार है आप लड़िए और आप जीतिए आपको जनता जिताती है तो लेकिन, मेरे किसी भी नेता के लिए अपनी राजनीति के लिए अपशब्द का प्रयोग न करिए. 

Advertisement

"दिव्या मदेरणा के लिए अनर्गल बातें कर रहे हैं, मुझे शर्म आ गई"

डोटासरा ने कहा, मुझे बहुत अफसोस हुआ जब वो दिव्या मदेरणा के लिए अनर्गल बातें कर रहे थे. मुझे खुद से शर्म आ गई मैं खुद से नीचे जमीन में देखने लग गया. ऐसी भाषा का प्रयोग एक सम्मानित सांसद को नहीं करना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: बिजनेसमैन को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी, बोला-2 करोड़ दो नहीं तो मोटा झटका देंगे