कांग्रेस के नए ज‍िलाध्‍यक्षों के डोटासरा ने दी ह‍िदायत, बोले- ... हाईकमान को भेजेंगे नाम

जल्द ही दिल्ली में सभी नवनियुक्त जिलाध्यक्षों का प्रशिक्षण होगा. इसके बाद प्रदेश स्तर पर भी सात से 10 दिन का प्रशिक्षण होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से मिले कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष.

कांग्रेस में पहली बार संगठन सृजन अभियान के तहत जिलाध्यक्षों का चयन हुआ है. इनमें से दो में चुनाव होने के कारण ऑब्जर्वर नहीं जा पाए थे. वहां अभी ऑब्जर्वर गए हुए हैं. 48 जिलों में ऑब्जर्वर गए थे. वहां से कांग्रेस आलाकमान ने लिस्ट फाइनल की थी. इसके बाद 45 नाम जारी हुए हैं. इन सभी को मैं शुभकामनाएं देना चाहता हूं, साथ ही इनको संदेश देना चाहता हूं कि राहुल जी और खड़गे जी के द्वारा जो दायित्व मिले उसे पूरा करें.

"बैठकों में उपस्थित रहना जरूरी"

हम प्रभारी रंधावा जी के निर्देश के हिसाब से इस स्ट्रक्चर को चलाएंगे. गाइडलाइन लेंगे कि किस तरह संगठन के स्तर पर अब जिला कार्यकारिणी को आगे लेकर जान है. हमारे चाहे जिला स्तर, मंडल स्तर की कार्यकारिणी हो. चाहे बूथ स्तर के कार्यकारिणी हो, 52 हजार बीएलए हो, सभी बन चुका है. अब हम भाजपा के नैरेटिव हैं, उनके खिलाफ जनता के मुद्दों पर अभियान चलाएंगे. इसके साथ तमाम बैठके होंगी. इसके साथ ही हम यह नियम रखेंगे कि तीन लगातार बैठकों में कोई अगर शामिल नहीं हुआ तो शीर्ष नेतृत्व को उसका नाम और मैसेज दिया जाएगा. यह नियम अनुशासन सबके लिए है, मेरे लिए भी है.

"भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल"

भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. अंता उपचुनाव के रिजल्ट ने ये बात साफ बता दी है. अब आप बताइए ब्यूरोक्रेसी को बदल रहे हैं. पूरी ताकत उसमें लगा रहे हैं. मंत्रियों की अधिकारी सुन नहीं रहे हैं. यह स्थितियां जनता के लिए नुकसानदायक है. इसको भी हम फील्ड में लेकर जाएंगे. SIR के माध्यम से भाजपा जो करना चाहती है. इसको भी हम जनता के बीच लेकर जायेंगे.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने 45 जिलाध्यक्षों की सूची जारी की, 5 जिले अटके; जानें डोटासरा, पायलट और गहलोत के गुट को क्‍या म‍िला

Advertisement