डोटासरा की भाषा पर मचा बवाल, भाजपा मंत्रियों का तीखा हमला; कांग्रेस पर लगाया सस्ती राजनीति करने का आरोप

NSUI कार्यकर्ता को CM भजनलाल के काफिले में व्यवधान डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसके विरोध में डोटासरा ने DGP कार्यालय के बाहर धरना दिया और मीडिया से बातचीत के दौरान कथित आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया. इसके बाद भाजपा की तीखी प्रतिक्रिया आई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयानों और उनकी भाषा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के तीन मंत्रियों ने पलटवार किया है. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, खाद्य मंत्री सुमित गोदारा और नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने डोटासरा पर मानसिक संतुलन खोने, नौटंकी करने और राजनीति के निम्न स्तर तक पहुंचने जैसे आरोप लगाए हैं. डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में व्यवधान डालने के आरोप में NSUI कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के विरोध में DGP कार्यालय के बाहर धरना दिया था और कथित तौर पर अपशब्द कहे थे. भाजपा नेताओं ने इसे अमर्यादित, निंदनीय और लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध बताया.

डोटासरा ने खोया मानसिक संतुलन: जवाहर सिंह बेढ़म

गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढ़म ने कहा देश इस समय पहलगाम आतंकी हमले से दुखी है और कांग्रेस नेता सस्ती राजनीति कर रहे हैं. डोटासरा ने जिस भाषा का उपयोग किया, वह शर्मनाक है. उन्होंने डीजीपी ऑफिस के बाहर मुख्यमंत्री को शेखावाटी आने की जो चुनौती दी, वह गुंडई भाषा है. कांग्रेस के कल्चर में खोट है.
उन्होंने कांग्रेस को याद दिलाया कि जब युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने डोटासरा के मकान के सामने नाथी का बाड़ा लिखा था, तब कांग्रेस सरकार ने पुलिस का दुरुपयोग करते हुए युवाओं को प्रताड़ित किया था.

Advertisement

कानूनी प्रक्रिया के तहत हुई NSUI कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी: सुमित गोदारा 

खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने डोटासरा के बयान को अमर्यादित और कांग्रेस की पोषित संस्कृति का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा, एनएसयूआई कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री के काफिले में व्यवधान पैदा किया. उसकी गिरफ्तारी कानूनी प्रक्रिया के तहत हुई. कांग्रेस इस पर धरना दे रही है और मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर अपमानजनक टिप्पणी कर रही है. गोदारा ने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक परंपराओं का सम्मान करती है, जबकि कांग्रेस हमलावर और हिंसक मानसिकता से काम करती है.

Advertisement

शेखावाटी दौरे की सफलता से कांग्रेस बौखलाई: झाबर सिंह खर्रा

नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा मुख्यमंत्री का शेखावाटी दौरा अत्यंत सफल रहा, जनता ने उत्साह से स्वागत किया. इससे कांग्रेस नेताओं की बौखलाहट सामने आ गई है. ऐसे समय में जब देश पहलगाम हमले से गुस्से में है, डोटासरा जैसे नेता अमर्यादित भाषा में बयान दे रहे हैं. खर्रा ने कांग्रेस को चेताया कि विरोध मुद्दों पर करें, लेकिन अराजकता और अनावश्यक बयानबाज़ी को जनता नकार देगी.

Advertisement

क्या है विवाद की वजह

एनएसयूआई कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में व्यवधान डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसके विरोध में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने डीजीपी कार्यालय के बाहर धरना दिया और मीडिया से बातचीत के दौरान कथित आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया. इसके बाद भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें- महेश जोशी की गिरफ्तारी पर गरमाई सियासत, लोकेश शर्मा का गहलोत पर तंज, कहा- मेरी पूरी हमदर्दी...