'मदन दिलावर 5 साल तक मंत्री रह गए तो BJP को 5 सीट भी नहीं मिलेगी', डोटासरा का बड़ा बयान

Rajasthan News: मदन दिलावर के बयान राजनीति गरमाई हुई है. इस मामले पर गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार करते हुए कई बड़ी बातें कही हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Rajasthan Politics: PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) के बयान के बाद राजस्थान की राजनीति गरमा गई है. दरअसल गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को हरियाणा दौरे से लौटकर PCC वार रूम में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 'ऐसे बयानबाजी करने वाले को शिक्षा मंत्री बनाया गया है. मुझे शर्म आती है कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री इस स्तर की वाहियात बातें करते हैं. इतनी गैर जिम्मेदाराना बातें करके उनको शर्म नहीं आ रही है. यह दुर्भाग्य से अगर 5 साल तक मंत्री पद पर रह गए तो अगले चुनाव में 5 सीट भी आ जाए तो मुझे बता देना.'   

इनपर लगाम लगाएं मुख्यमंत्री

डोटासरा ने कहा कि 'मुख्यमंत्री से मैं कहना चाहता हूं कि इनकी एस्कॉर्ट बढ़ा दीजिए, नहीं तो कोई दुर्घटना न घट जाए. हमारे कार्यकर्ताओं में आक्रोश है, उनको हम समझाते हैं कि यह बुद्धिहीन व्यक्ति है इसे अनर्गल बयानबाजी करने के लिए छोड़ा गया है. आप टीचर्स की भर्ती करो इंग्लिश मीडियम को ज्यादा मजबूत करो, गरीब का बेटा कैसे पढ़े इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाओ, शिक्षा में नवाचार करो लेकिन यह क्या कर रहे हैं? डोटासरा ने मुख्यमंत्री को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री जम्मू में ऐसे घूम रहे हैं जैसे देश फतह कर लिया हो, सीएम पहले इन पर लगाम लगाओ.' 

Advertisement

अधिकारियों के तबादलों को लेकर तंज

डोटासरा ने अफसर के तबादलों पर कहा कि 'इस अफसरशाही को आप फुटबॉल बनाकर कैसे गुड गवर्नेंस देंगे. डेढ़ महीने तक मंत्रियों के SA लगाने के लिए इंटरव्यू चले थे. डेढ़ महीने के इंटरव्यू के बाद उन्होंने यह कहा था कि 360 डिग्री का परीक्षण करके अधिकारियों को लगा रहे हैं. जब 360 डिग्री का परीक्षण किया तब उसको फेल किसने किया. 7-8 मंत्रियों के SA ही बदल गएं. बाबू रात को रिलीज होते हैं, दूसरे दिन ऑर्डर निरस्त हो जाता है.  5-5 बार RAS का तबादला हो रहा है. 1 महीने में 3 से 5 बार एक-एक अधिकारी के तबादले हुए हैं.'

Advertisement

दिलावर के इस बयान पर हुआ विवाद

कांग्रेस आलाकमान पर निशाना साधते हुए मदन दिलावर के इसी बयान पर कांग्रेस में आक्रोश फैल गया. दिलावर ने कहा कि 'दुर्भाग्यवश राहुल गांधी एक विदेशी महिला के पेट से जन्मे हुए बालक हैं. इसलिए उन्हें भारत से कोई लेना देना नहीं है. इसीलिए वो भारतवासियों बारे में कहते हैं कि ये मंदिर में लड़कियां छेड़ने जाते हैं. ये तो भगवान राम के अस्तित्व पर भी सवाल उठा चुके हैं. ये वह कांग्रेस है, जिसकी स्थापना विदेशियों ने की है. यानी विदेशी भाव, विदेशों में श्रद्धा, भारत में अश्रद्धा, हमेशा कांग्रेस में कूट-कूट कर रही है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा उपचुनाव की तैयारी तेज, 5.34 लाख वोटरों का हुआ सत्यापन, 7 लाख नए आवेदन मिले

Topics mentioned in this article