राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें डोटासरा बालमुकुंदाचार्य को कानून का पाठ पढ़ाते नजर आ रहे हैं. जयपुर के हवामहल से बीजेपी विधायक विधानसभा से ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी से निकल रहे थे. विधानसभा के गेट पर ही गोविंद सिंह डोटासरा की बालमुकुंदाचार्य से मुलाकात हो गई.
"आप ब्लैक शीशों में चल रहे हैं"
गोविंंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बाबा का वीडियो बना लीजिए. बालमुकुंदाचार्य की गाड़ी रुकी तो डोटासरा ने कहा कि बाबा जी आप ब्लैक शीशों में चल रहे हैं, ये कानून का उल्लंघन है. बालमुकुंदाचार्य ने डोटासरा को कहा कि आप स्मार्ट लग रहे हैं. इतना कहते हुए डोटासरा पास पहुंचे तो बीजेपी विधायक गाड़ी से नीचे उतरकर हाथ मिलाया.
साेशल मीडिया पर यूजर ने किया कमेंट
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया X यूजर @AkramKhan973927 ने लिखा, "ये सब आपस में मिले हुए हैं, और लोगों को लड़वाते हैं." दूसरे यूजर @JasnathiB ने लिखा, "इन नेताओं को देख लो कितने प्रेम से हंसी मजाक कर रहे हैं, और एक इनके समर्थक हैं, जो दिन रात आपस में सोशल मीडिया पर गंध फैलाते हैं."
"कानून बाबा के लिए नहीं है..."
यूजर @RMeena50180 ने लिखा, "मजाक भी हो गई और आईना भी दिखा दिया वाह डोटासरा जी वाह." दूसरे यूजर ManishVishnoii ने लिखा, "राजस्थान में जो कांग्रेस बीजेपी के नेताओं का भाईचारा है, सच में अनूठा है. "यूजर @pukhrajjakhar29 ने लिखा, "यह कानून बाबा के लिए नहीं है आम जनता के लिए."
यह भी पढ़ें: राजस्थान वालों के लिए Good News, FIR के लिए थानों के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर; खुद ही हो जाएगा मुकदमा