गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार को दी चुनौती, कहा- पिछले 10 साल की सभी परीक्षाओं की कराएं CBI जांच

गोविंद सिंह ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई केवल राजनीतिक सियासत या पार्टी को देखते हुए नहीं होनी चाहिए बल्कि चाहे वे भाजपा शासनकाल में हों या कांग्रेस शासनकाल में, सभी के खिलाफ समान रूप से कार्रवाई होनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोविंद सिंह डोटासरा- भजनलाल शर्मा

Rajasthan Politics: राजस्थान में OMR शीट घोटाले पर सियासत लगातार तेज हो रही है. सत्ता पक्ष और विपक्ष अब एक दूसरे पर आरोप लगा रही है. वहीं बुधवार (28 जनवरी) को मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने स्वीकार करते हुए कहा कि साल 2018 OMR मार्कशीट के साथ छेड़छाड़ हुई थी. उन्होंने कांग्रेस पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि उस वक्त सत्ता में कांग्रेस सरकार थी जिन्होंने सिस्टम का दुरुपयोग किया. राठौड़ के इस बयान के बाद राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार को बड़ी चुनौती दी है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने परीक्षा पेपर लीक और OMR शीट गड़बड़ी पर भजनलाल सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि, अगर सरकार में हिम्मत है तो पिछले 10-12 सालों की  परीक्षाओं की पूरी CBI जांच करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो.

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो

गोविंद सिंह ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई केवल राजनीतिक सियासत या पार्टी को देखते हुए नहीं होनी चाहिए बल्कि चाहे वे भाजपा शासनकाल में हों या कांग्रेस शासनकाल में, सभी के खिलाफ समान रूप से कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि तीन बार भजन लाल शर्मा को तीन मुख्यमंत्री रह चुके नेता अशोक गहलोत के लिए यह शोभा नहीं देता कि वह इस तरह की भाषा का प्रयोग करें कि जांच उनके घर तक आने वाली है.

भजनलाल सरकार सिर्फ बयानबाज़ी कर रही

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भजनलाल सरकार सिर्फ बयानबाज़ी कर रही है. उन्होंने कहा केवल मगरमच्छ पकड़े जाएंगे, जैसी बयानबाज़ी हो रही है, जबकि वास्तविक कार्रवाई नहीं हो रही. गोविंद सिंह ने कहा बाबूलाल कटारा कांग्रेस शासनकाल में बनाया था तो उन्हें जेल भी कांग्रेस ने ही भेजा.

Advertisement

गोविंद सिंह ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री सच में कार्रवाई करना चाहते हैं तो किरोड़ी लाल मीणा के लगाए गए रोज़ाना 8 करोड़ रुपये की बजरी अवैध खनन के आरोपों पर ठोस कदम उठाएं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में OMR शीट का मामला, राज्यवर्धन राठौड़ बोले- सरकार की नीति भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस की है