विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2025

Rajasthan Politics: 'दिया कुमारी के पिता कांग्रेस से चुनाव लड़े, घर में इंदिरा की फोटो होगी' डोटासरा का डिप्टी सीएम पर पलटवार

राजस्थान पीसीसी चीफ डोटासरा ने डिप्टी सीएम के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस को लोकतंत्र की हत्या करने और गला घोंटने वाली पार्टी करार दिया था.

Rajasthan Politics: 'दिया कुमारी के पिता कांग्रेस से चुनाव लड़े, घर में इंदिरा की फोटो होगी' डोटासरा का डिप्टी सीएम पर पलटवार
डोटासरा का डिप्टी सीएम पर पलटवार

Rajasthan News: राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी के कांग्रेस को लोकतंत्र की हत्या करने और संविधान का गला घोंटने वाली पार्टी बताने के बयान पर गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार किया है. डोटासरा ने कहा कि राजतंत्र के लोग यहां सीकर में लोकतंत्र सीखने के लिए आए हैं. भाजपा के लोग आपातकाल के 50 साल होने पर उसे काला दिवस के रूप में मना रहे हैं, जबकि आरएसएस के बालासाहेब ने ही इंदिरा गांधी के इस फैसले का स्वागत उस समय किया था.

भाजपा सरकार पर साधा निशाना

डोटासरा ने आगे कहा कि डिप्टी सीएम दिया कुमारी के पिता भवानी सिंह खुद कांग्रेस की टिकट से जयपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और आज भी हो सकता है कि उनके घर में भवानी सिंह की फोटो लगी है तो यह भी संभव है कि इंदिरा गांधी की भी फोटो उनके साथ लगी होगी. भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा कि भाजपा सरकार ने आज तक क्या किया इस बारे में उन्हें बताना चाहिए.

'नीमकाथाना जिला खत्म कर दिया'

हमारी सरकार के समय सीकर संभाग आया उसे खत्म कर दिया, नीमकाथाना जिला आया उसे खत्म कर दिया. सीकर शहर के दशा की ढाणी रेलवे पुलिया निर्माण में 80 करोड रुपए में से 20- 22 करोड रुपए ही केंद्र सरकार ने दिए थे, बाकी सारा पैसा राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने दिया और हुआ क्या मोदी जी ने आचार संहिता के आसपास इसका फीता काट दिया. राजस्थान पीसीसी चीफ ने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा पर तंज कसते हुए कहा कि मंत्री जी कहते हैं कि सीकर को नगर निगम बनाऊंगा, कहीं ऐसा नहीं हो कि इस नगर पालिका बना दे.

मंत्री संजय शर्मा को लेकर उठाए सवाल

सीकर के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा को लेकर भी सवाल देखते हुए कहा कि आज नानी बीड़ के गंदे पानी की समस्या को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन आज तक पानी का कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ. मंत्री जी जो भी सीकर में भू माफिया है उनकी जांच करो, चाहे वह कोई भी हो, सिर्फ झूठ सस्पेंस क्रिएट करने का काम यूडीएच मंत्री कर रहे हैं.

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan Politics: सीएम भजनलाल का कांग्रेस पर हमला , कहा- संविधान बचाओ का नाटक करते हैं...

डोटासरा का 'पर्ची सरकार' तंज पर खर्रा का जवाब, बोले- 1998 से 2018 हर चुनाव में पर्ची से बना कांग्रेस का CM  

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close