अब सदन में गूंजेगी डोटासरा की दहाड़! 2 सत्रों के 'वनवास' के बाद विधानसभा लौट रहे राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष

राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दो सत्रों के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर विधानसभा में हुंकार भरते नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दो सत्र बाद विधानसभा लौटेंगे गोविंद सिंह डोटासरा. (फाइल फोटो)
X@GovindDotasra

Rajasthan News: पिछले दो सत्रों से विधानसभा की कार्यवाही से दूर चल रहे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Rajasthan PCC) के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) अब सदन में वापसी करने जा रहे हैं. 26 जनवरी को NDTV राजस्थान से खातचीत में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने खुद इसके संकेत दिए हैं, जिसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जबरदस्त टकराव के आसार बन गए हैं.

आखिर क्यों दूर थे डोटासरा?

दरअसल, पिछले बजट सत्र के दौरान सदन में हुए हंगामे के बाद गोविंद सिंह डोटासरा समेत कांग्रेस के छह विधायकों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था. निलंबन के बाद राजनीतिक टकराव और संसदीय मर्यादाओं को लेकर कांग्रेस की नाराजगी खुलकर सामने आई थी. निलंबन समाप्त होने के बावजूद डोटासरा ने अगले सत्र में भी विधानसभा से दूरी बनाए रखी.

सरकार को घेरने की रणनीति

पार्टी सूत्रों के मुताबिक यह दूरी सिर्फ तकनीकी नहीं थी, बल्कि इसके पीछे राजनीतिक संदेश और रणनीति भी थी. कांग्रेस नेतृत्व विधानसभा के भीतर और बाहर दोनों मोर्चों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा था. इसी रणनीति के तहत डोटासरा ने पिछले दो सत्रों में सदन में मौजूद न रहने का फैसला लिया. अब हालात बदले हैं. आगामी विधानसभा सत्र में बजट और सरकार की नीतियों पर जमकर बहस के आसार हैं. ऐसे में कांग्रेस चाहती है कि उसका सबसे बड़ा चेहरा सदन के भीतर सक्रिय भूमिका निभाए. गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी से विपक्ष सरकार को सीधे घेरने की तैयारी में है.

2026 के चुनावों पर नजर

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि डोटासरा की विधानसभा में वापसी कांग्रेस के आक्रामक तेवर और 2026 की निकाय और पंचायत चुनाव सियासी दिशा तय करने वाला कदम भी साबित हो सकता है. सदन में उनकी मौजूदगी से सरकार और विपक्ष के बीच टकराव और तेज होने के संकेत हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्थान NSUI में रार? नियुक्तियों पर रोक के बाद प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने NDTV पर दी ये सफाई