DJ Alan Walker: फेमस DJ एलन वॉकर इस दिन जयपुर में देंगे धमाकेदार परफॉर्मेंस, टिकट से लेकर जानें सभी डिटेल्स

Rajasthan: ग्रैमी अवॉर्ड विजेता डीजे एलन वॉकर इन दिनों 'वॉकर वर्ल्ड इंडिया टूर' पर  भारत एक बार फिर से आने वाले है. जयपुर भी इनकी धमाकेदार परफॉर्मेंस का गवाह बनने की तैयारी कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
DJ Alan Walker

DJ Alan Walker: राजस्थान की गुलाबी नगरी जल्द ही मशहूर डीजे एलन वॉकर (DJ Alan Walker) की धमाकेदार परफॉर्मेंस का गवाह बनने जा रही है. ग्रैमी अवॉर्ड विजेता  (Grammy Award Winner) डीजे एलन वॉकर इन दिनों 'वॉकर वर्ल्ड इंडिया टूर' (Walker World India Tour) पर  भारत एक बार फिर से आने वाले है. भारत में इस टूर को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स के चलते उन्होंने इस टूर को आगे बढ़ाने का फैसला किया, जिसके बाद अब इसका आयोजन राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर (Jaipur) के साथ-साथ गुवाहाटी, हैदराबाद और भुवनेश्वर में भी किया जाएगा.

2024 में भी आए थे भारत 

2024 में ग्रैमी अवॉर्ड विजेता डीजे एलन वॉकर भारत के नौ शहरों मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, कोच्चि, हैदराबाद, पुणे, शिलांग और चेन्नई में अपनी इलेक्ट्रीफाइंग परफॉर्मेंस से युवाओं के दिलों में जोश भर दिया था. उनके 'फेडेड' और 'ऑन माई वे' जैसे उनके हिट गाने युवाओं की जुबान पर हैं. ऐसे में एलन वॉकर का फिर से भारत दौरा युवाओं के लिए एक बेहतर तोहफा है. 

Advertisement

 BOOK MY SHOW पर मिलेंगे इवेंट के टिकट

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2025 में भारत में वॉकर का 'वॉकर वर्ल्ड इंडिया टूर' 17 अप्रैल को गुवाहाटी, असम से शुरू होगा, जिसके बाद वह 18 अप्रैल को हैदराबाद, तेलंगाना, 19 अप्रैल को भुवनेश्वर, ओडिशा और 20 अप्रैल को जयपुर, राजस्थान में प्रस्तुति देंगे. 'वॉकर वर्ल्ड इंडिया टूर' के इस इवेंट का आयोजन स्पेसबाउंड कर रहा है. फैंस को शुक्रवार से बुकमायशो ( BOOK MY SHOW) पर इससे संबंधित टिकट मिलने शुरू हो गए हैं.

Advertisement

 ग्लोबल टेलेंड  को भारत में भी मिले मौका

इस बारे में और जानकारी गेते हुए स्पेसबाउंड के CEO करण सिंह ने कहा, “हमने पिछले साल इस दौरे को लेकर डीजे एलन वॉकर के फैंस में जबरदस्त प्रतिक्रिया देखी, जिसके बाद हमने इसका विस्तार करने का फैसला किया. इस टूर को बढ़ाने के लिए भारत के अलग अलग  क्षेत्रों में ग्लोबल टेलेंड की प्रस्तुति को  पूरी दुनिया में फेसम करना हमारी प्रमुखता है. जिसके कारण हमने इस टूर को बढ़ाया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Dapa Pratha: राजस्थान का वो समाज जहां दहेज लेने के बजाय दुल्हन को 'टैक्स' देता है दूल्हा, आदिकाल से चली आ रही परंपरा

Topics mentioned in this article