राजस्थान में दिनदहाड़े किराना व्यापारी को मारी गोली, बाजार में फैली दहशत

धौलपुर में दिनदहाड़े दो नकाबपोश बदमाशों ने बाजार में किराना व्यापारी को गोली मार दी. वहीं दोनों बदमाश बाजार में फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Dholpur Firing: राजस्थान में एक बार फिर बदमाशों के हौसले बुलंद दिख रहे हैं. धौलपुर जिले के बेसड़ी कस्बे में शुक्रवार (28 फरवरी) को उस समय हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े दो नकाबपोश बदमाशों ने बाजार में किराना व्यापारी को गोली मार दी. वहीं दोनों बदमाश बाजार में फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद  मौके पर पहुंची पुलिस ने कस्बा समेत इलाके में नाकाबंदी भी कराई है. बताया जा रहा है कि व्यापारी को पैर में गोली लगी है.

बदमाशों का नहीं मिला सुराग

जानकारी के मुताबिक किराना व्यापारी गौरव गर्ग पुत्र कैलाश चंद्र गर्ग अपने किराने की दुकान पर बैठा हुआ था. दो नकाबपोश बदमाश दुकान पर पहुंच गए थे. दोनों बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से व्यापारी पर फायरिंग कर दी. बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग की गोली व्यापारी के पैर में लग गई. फायरिंग से बाजार में हड़कंप मच गया. दोनों बदमाश दिनदहाड़े बाजार में फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए. घटनास्थल पर कस्बे के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना स्थानीय बसेड़ी थाना पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कस्बा समेत आसपास के इलाके में नाकाबंदी भी कराई है. लेकिन दोनों बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है.

Advertisement

लोगों में आक्रोश

घायल व्यापारी को बसेड़ी सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं दिन दहाड़े हुई इस घटना से कस्बे के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.

Advertisement

एएसआई राजेश ने बताया किराना व्यापारी के साथ फायरिंग की घटना हुई है. अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा. व्यापारी को उच्च उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. पुलिस टीम व्यापारी के पर्चा वयान लेने के लिए जिला अस्पताल रवाना की है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सीकर: कृषि उपज मंडी में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 आरोपी गिरफ्तार, सिक्का गैंग से निकला संबंध