GST 2.0: राजस्थान में कल से घी, दूध और पनीर हो जाएगा सस्ता, नए GST रिफार्म से मिलेगी राहत 

सरस घी और बटर की नई कीमतें पूरे राजस्थान में लागू होंगी जबकि पनीर, टेट्रा पैक दूध और आइसक्रीम की नई कीमतें केवल जयपुर और दौसा जिले में लागू होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में सरस दूध 22 सितंबर से सस्ता होने जा रहा है

New GST Reform: केंद्र सरकार ने दूध उत्पादों पर लगने वाली जीएसटी दरों को संशोधित करते हुए 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी और जिन पर 5 फीसदी जीएसटी लग रही थी उन्हें शून्य कर दिया है. इस फैसले का सीधा असर सरस उत्पादों की कीमतों पर पड़ा है. राजस्थान में दूध और उससे बने उत्पादों के दाम घटा दिए गए हैं. जयपुर डेयरी और राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (RCDF) ने सरस ब्रांड के घी, पनीर, बटर, टेट्रा पैक दूध और फ्लेवर्ड मिल्क की कीमतें कम कर दी हैं. नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी.

नई दरों के अनुसार एक लीटर सरस घी 37 रुपए, एक किलो पनीर 18 रुपए और 500 ग्राम बटर 18 रुपए तक सस्ता होगा. सरस घी और बटर की नई कीमतें पूरे राजस्थान में लागू होंगी जबकि पनीर, टेट्रा पैक दूध और आइसक्रीम की नई कीमतें केवल जयपुर और दौसा जिले में लागू होंगी.

इन प्रोडक्ट्स की नई क़ीमत यह होगी 

घी (सामान्य) 1 लीटर पहले 588 रुपए, अब 551 रुपए (सस्ता 37 रुपए)

घी (गाय का) 1 लीटर पहले 608 रुपए, अब 570 रुपए (सस्ता 38 रुपए)

पनीर 1 किलो पहले 380 रुपए, अब 362 रुपए (सस्ता 18 रुपए)

बटर 500 ग्राम पहले 290 रुपए, अब 272 रुपए (सस्ता 18 रुपए)

टेट्रा पैक दूध (1 लीटर शक्ति) पहले 74 रुपए, अब 71 रुपए (सस्ता 3.52 रुपए)

टेट्रा पैक दूध (फिट एंड फाइन 1 लीटर) पहले 66 रुपए, अब 64 रुपए (सस्ता 2 रुपए)

फ्लेवर्ड मिल्क (200 मिलीलीटर) पहले 40 रुपए, अब 37 रुपए (सस्ता 3 रुपए)

यह भी पढ़ें- जोधपुर दौरे पर रहे गृहमंत्री अमित शाह, नेत्रहीन महाविद्यालय के नए भवन का किया शिलान्यास

Topics mentioned in this article