Jodhpur GST Raid: जोधपुर में DGGI की बड़ी कार्रवाई, मशहूर टेंट हाउस के 8 ठिकानों पर छापेमारी; बड़ी हेरफेर का शक

GST Raid in Jodhpur: सिंघवी टेंट हाउस के प्रतिष्ठान, मकान और फार्म हाउस... आखिर DGGI की रडार पर क्यों आए ये 8 ठिकाने?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डीजीजीआई के अधिकारी फाइलों की जांच करते हुए.
NDTV Reporter

Rajasthan News: डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) की टीम ने जोधपुर (Jodhpur) शहर के नामी कारोबारी समूह सिंघवी टेंट हाउस (Singhvi Tent House) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार सुबह जब शहर जाग ही रहा था, तभी DGGI की टीमों ने सिंघवी टेंट हाउस के 8 ठिकानों पर एक साथ दबिश दे दी. यह छापेमारी केवल दफ्तरों तक सीमित नहीं रही, बल्कि प्रतिष्ठान, कार्यालय, आलीशान मकान और फार्म हाउस पर भी टीम भी रेड हुई.

इन फर्मों पर कसी गई नकेल

सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई बड़ी जीएसटी चोरी की पुख्ता सूचना के बाद की गई है. जांच के दायरे में सिंघवी ग्रुप से जुड़ी फर्में आई हैं. इनमें संगठन हाउस, श्री लवली टेंट हाउस (रमेश सिंघवी), श्री अक्षिता टेंट हाउस, सुनीता टेंट हाउस और अक्षत दीप टेंट हाउस के कार्यालय शामिल हैं.

क्यों हुई कार्रवाई?

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, विभाग को लंबे समय से इन प्रतिष्ठानों द्वारा टैक्स चोरी और करोड़ों के हेरफेर की शिकायतें मिल रही थीं. टीम अभी दस्तावेजों, कंप्यूटर हार्ड डिस्क और कच्चे बिलों की सघन जांच कर रही है.

शहर के कारोबारियों में हड़कंप

शादियों के सीजन के बीच जोधपुर के इतने बड़े टेंट कारोबारी के यहां छापेमारी से पूरे व्यापारिक जगत में हड़कंप मच गया है. माना जा रहा है कि इस जांच में करोड़ों रुपये के अघोषित लेनदेन का खुलासा हो सकता है.

Advertisement

अधिकारी ने क्या बताया?

डीजीजीआई अधिकारी भागीरथ मीणा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हमने जांच के बाद यहां रेड की है. यह हमारी रूटीन कार्रवाई का हिस्सा है. अभी हम फाइल्स चेक कर रहे हैं. जांच पूरी होने के बाद डिटेल्स शेयर की जाएंगी.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में राजनीतिक उलटफेर, यूथ कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी भंग; एक झटके में सभी पदाधिकारियों की छुट्टी

Advertisement

LIVE TV देखें