अजमेर में स्टील कारखाने पर GST का छापा, व्यापारियों में मचा हड़कंप... टर्नओवर के गिरावट से बढ़ा शक

कारखाने में लोहे की चद्दरों और सरिये की बड़े पैमाने पर खरीद-फरोख्त की जाती है. टीम मौके पर पहुंचते ही मुख्य कार्यालय, स्टोरेज यूनिट और बिलिंग सेक्शन को अपने कब्जे में लेकर दस्तावेजों की जांच में जुट गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ajmer News: राजस्थान के अजमेर के माखुपुरा उद्योग क्षेत्र में स्थित सागर स्टील (JSW न्यू स्टील) कारखाने पर शुक्रवार (12 दिसंबर) सुबह से स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. अचानक हुई इस छापेमारी की कार्रवाई से आसपास के औद्योगिक इकाइयों और व्यापारियों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि इस कारखाने में लोहे की चद्दरों और सरिये की बड़े पैमाने पर खरीद-फरोख्त की जाती है. टीम मौके पर पहुंचते ही मुख्य कार्यालय, स्टोरेज यूनिट और बिलिंग सेक्शन को अपने कब्जे में लेकर दस्तावेजों की जांच में जुट गई.

कम कैश डिपॉजिट और गिरते रेवेन्यू से बढ़ा शक 

एडिशनल कमिश्नर स्टेट जीएसटी अजमेर के जयप्रकाश मीणा ने बताया कि विभाग को पिछले कुछ समय से संकेत मिल रहे थे कि कई फर्मों का टर्नओवर अचानक कम हो रहा है. जबकि कैश डिपॉजिट में लगातार गिरावट आ रही है. प्राथमिक जांच में सामने आया कि कुछ कंपनियां फर्जी (Fake) फर्मों से बड़े पैमाने पर लोहे के प्रोडक्ट खरीद रही हैं, जिसकी वजह से सरकार को अपेक्षित रेवेन्यू नहीं मिल रहा. इसी आधार पर हेडक्वार्टर की सूचना पर अजमेर, किशनगढ़, ब्यावर, नागौर और मकराना में एकसाथ छापामार कार्रवाई शुरू की गई है.

सभी दस्तावेजों की जांच जारी

जीएसटी टीम द्वारा फिलहाल कारखाने और संबंधित फर्मों के बिल, ई-वे बिल, स्टॉक रजिस्टर, कैश बुक और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड की गहन जांच की जा रही है. अधिकारियों ने कर्मचारियों से पूछताछ भी शुरू कर दी है. विभाग का कहना है कि दस्तावेजों की तुलना और डिजिटल डेटा की जांच के बाद यह स्पष्ट होगा कि किस फर्म ने कितनी राशि का टैक्स चोरी या रेवेन्यू घोटाला किया है. अनुमान है कि आज शाम 5 बजे तक पूरे मामले की स्थिति साफ हो जाएगी. औद्योगिक क्षेत्र में इस कार्रवाई को अब तक की सबसे बड़ी जीएसटी जांच माना जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: गोल्ड ट्रेडिंग का झांसा देकर कारोबारी से की साइबर ठगी, डबल मुनाफे का झांसा देकर झटके 12 करोड़ रुपए

Advertisement