विज्ञापन

जयपुर में पकड़ी गई महिला गुजराती गैंग, करती थी सफाई से चोरी...बरामद हुए 50 लाख रुपये के जवाहरात

जयपुर पुलिस ने गुजराती गैंग की तीन शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया है. वहीं शातिर महिलाओं के पास से करीब 50 लाख रुपये के जवाहरात बरामद किये गए हैं.

जयपुर में पकड़ी गई महिला गुजराती गैंग, करती थी सफाई से चोरी...बरामद हुए 50 लाख रुपये के जवाहरात

Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सफाई से चोरी करने वाली महिला गुजराती गैंग का पर्दाफाश किया गया है. पुलिस ने गुजराती गैंग की तीन शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया है. वहीं शातिर महिलाओं के पास से करीब 50 लाख रुपये के जवाहरात बरामद किये गए हैं. उनके पास से पन्ना और पुखराज के पैकेट बरामद किये गए हैं. यह कार्रवाई जयपुर की माणक चौक थाना पुलिस ने की है. बताया जा रहा है कि महिलाओं ने इसी महीने एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया था. जिसके बाद से पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी.

ई-रिक्शे पर गैंग ने की बड़ी चोरी

पुलिस की जानकारी के अनुसार चांदपोल निवासी परिवादी सुधांशु जायसवाल बीते 1 मई को दोपहर 1 बजे के आस पास सांगानेरी गेट पार्किंग में गाड़ी पार्क कर के ई-रिक्शा में बैठ के ऑफिस जा रहा था. तभी सांगानेरी गेट पूर्व मुखी हनुमान मंदिर के पास से तीन महिलाएं ई-रिक्शे पर बैठी. उन्होंने अपना चेहरा स्कार्फ से ढक रखा था. उन्होंने रास्ते में एक दो बार सुधांशु के पैर को टच किया था. पीड़ित के पास ऑफिस का बैग था. गोपाल जी के रास्ते पर ई-रिक्शा से उतर कर अपने ऑफिस घी वालों का रास्ता जौहरी बाजार पहुंचा तभी उसने बैग को चेक किया, तो देखा कि मेरे बैग से एक प्लास्टिक का बॉक्स गायब था. जिसमें जवाहरात के नगीने जिनमें पन्ना, पुखराज, बैरूज का माल था जो गायब मिला.

पीड़ित ने माणक चौक पुलिस में मामला दर्ज करवाया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो गुजराती गैंग द्वारा घटना को अंजाम देना पाया गया. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और असामाजिक तत्वों पर नजर रखते हुए एवं अपने व्यावसायिक कौशल का उपयोग करते हुए शातिर गुजराती गैंग को दस्तयाब कर लिया. पूछताछ के उपरान्त उसके कब्जे से पन्ने के नगीने बरामद करने में सफलता हासिल की है. फिलहाल पुलिस ने शातिर गुजराती गैंग की महिलाओं से अन्य वारदातों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है. 

इन महिलाओं की हुई गिरफ्तारी

1. पुष्पा पत्नी श्री संतोष उम्र 23 साल जाति माली निवासी कच्ची झुग्गी झोपडी साबरमती पुल के नीचे थाना एलिस ब्रिज, अहमदाबाद गुजरात.

2. मनीषा पत्नी श्री मयूर उम्र 22 जाति माली निवासी कच्ची झुग्गी झोपडी साबरमती पुल के नीचे, थाना एलिस ब्रिज अहमदाबाद गुजरात.

3. शोभा पत्नी विकम उम्र 26 साल जाति माली निवासी कच्ची झुग्गी झोपडी साबरमती पुल के नीचे अहमदाबाद, गुजरात.

जयपुर से जसराज की रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंः Jaipur News: सेप्टिक टैंक में मजदूरों की मौत, मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, कलेक्टर, CP और कंपनी मालिक को भेजा नोटिस 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close