विज्ञापन

Jaipur News: सेप्टिक टैंक में मजदूरों की मौत, मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, कलेक्टर, CP और कंपनी मालिक को भेजा नोटिस 

जयपुर के सीतापुरा इंडस्‍ट्रियल एर‍िया के ज्‍वैलरी जोन में सोमवार रात सेप्‍टिक टैंक में उतरे 4 लोगों को जहरीली गैस से मौत हो गई थी.

Jaipur News: सेप्टिक टैंक में मजदूरों की मौत, मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, कलेक्टर, CP और कंपनी मालिक को भेजा नोटिस 
जयपुर में सेप्‍टि‍क टैंक में उतरने से चार मजदूरों की मौत हो गई.

Jaipur Septic Tank Incident: जयुपर में सेप्टिक टैंक में मजदूरों की मौत के मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जीआर मूलचंदानी ने जयपुर जिला कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर और कंपनी मालिक को नोटिस जारी किया है. आयोग ने कहा है कि मानकों का पालन नहीं करने से जान जाना गंभीर मामला है.

आयोग ने कहा, "दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कर अधिकारी रिपोर्ट सौंपे, साथ ही प्रशासन मृतकों के परिजनों को मुआवजा देना सुनिश्चित करे. इसके अलावा कंपनी अपनी ओर से मृतकों के परिजनों को क्षतिपूर्ति राशि दे". आयोग ने जिला कलक्टर, पुलिस कमिश्नर और कंपनी से जवाब पेश करने को कहा है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 16 जून को होगी.

क्या है पूरा मामला ? 

जयपुर के सीतापुरा इंडस्‍ट्रियल एर‍िया के ज्‍वैलरी जोन में सोमवार रात सेप्‍टिक टैंक में उतरे 4 लोगों को जहरीली गैस से मौत हो गई थी. सोमवार रात करीब 8.30 बजे सेप्‍टिक टैंक में 8 लोगों को उतार द‍िया था. 4 लोगों का दम घुट गया और दो लोग बेहोश हो गए. ज‍िन्हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. अचल ज्‍वैलर्स प्राइवेट ल‍िम‍िटेड के 10 फीट गहरे सेप्‍टिक टैंक की सफाई के दौरान हादसा हुआ.

मरने वाले यूपी के रहने वाले 

चारों मरने वाले उत्‍तर प्रदेश के रहने वाले थे. मरने वालों में संजीव पाल, ह‍िमांशु स‍िंह, रोह‍ित पाल और अर्प‍ित यादव शाम‍िल हैं. सूचना पर सांगानेर सदर थाना पुल‍िस मौके पर पहुंची. चारों शवों को महात्‍मा गांधी अस्‍पताल में रखवाया गया है. दो लोगों अजय चौहान और राजपाल को आरयूएचएस में भर्ती करवाया गया है. टैंक में फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल भी जाते हैं. 

मजदूरों ने टैंक में उतरने से कर द‍िया था मना 

मीड‍िया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार दोपहर मजदूरों ने तेज गर्मी की वजह से टैंक में उतरने से मना कर द‍िया था. उनका कहना था क‍ि केम‍िकल युक्‍त पानी के कारण टैंक में जहरीली गैस होगी, लेक‍िन उन पर दबाव बनया गया तो कुछ लोग मान गए और सफाई का काम शुरू कर द‍िया. 

यह भी पढ़ें - शर्मनाक! अस्पताल में MRI करवाने से पहले कपड़े चेंज कर रही महिला का गार्ड ने छिपकर बनाया वीडियो, गिरफ़्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close