राजस्थान में गुर्जर समाज 8 जून को करेगी महापंचायत, विजय बैंसला ने समाज से की एकजुट होने की अपील

गुर्जर समाज ने 8 जून को भरतपुर के पीलूपुरा गांव में महापंचायत करने का ऐलान किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुर्जर समाज करेगी आंदोलन

Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर में गुर्जर आरक्षण आंदोलन की 17वीं बरसी पर बयाना-हिंडौन स्टेट हाइवे स्थित कारबारी पीलूपुरा शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. इस दौरान गर्जर समाज के महापंचायत का आह्वान किया गया. वहीं इसकी तारीख भी तय की गई है. गुर्जर समाज ने 8 जून को भरतपुर के पीलूपुरा गांव में महापंचायत करने का ऐलान किया गया है.  गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

श्रद्धांजलि सभा इस कार्यक्रम के बाद गुर्जर समाज के लोगों ने एक बैठक की और बैठक में फैसला लिया कि 8 जून को पीलूपुरा गांव में विभिन्न मांगों को लेकर के महापंचायत आयोजित की जाएगी. जिसमें अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने की अपील की है.

Advertisement

विभिन्न मांगो को लेकर होगा गुर्जर समार का महापंचायत

भरतपुर में 8 जून को पीलूपुरा गांव में गुर्जर समाज की महापंचायत आयोजित की जाएगी, जिसमें गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने अपनी मांगो को लेकर समाज को एकजुट करने की अपील की है. यह महापंचायत गुर्जर समाज की विभिन्न मांगो को लेकर आयोजित की जा रही है, प्रमुख मांगों में देवनारायण योजना की समीक्षा बैठक की जाए क्योंकि इसकी बैठक नहीं हुई है, गुर्जर आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लिया जाए साथ ही रीट में MBC का लाभ दिया जाए इसके अलावा समाज की अन्य मांग भी है.

Advertisement

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में गुर्जर समाज ने पीलूपुरा में रेल रोको आंदोलन किया था, जो 2008 में आरक्षण की मांग को लेकर हुआ था.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: गृह कलेश के बाद पति को ले गई पुलिस, बाद में पत्नी और दो मासूम बच्चों की जलकर मौत