PCC अध्यक्ष के तौर पर डोटासरा के 5 साल पूरे, कहा- सरकार नहीं सर्कस चल रहा है, MLA थाने में बैठकर समाज को बांट रहे 

डोटासरा ने भाजपा पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक थानों में बैठकर पुलिस को धमका रहे हैं. हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर समाज को बांटने की साज़िश चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गोविंद सिंह डोटासरा

Rajasthan Politics: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बतौर अध्यक्ष अपने पाँच साल पूरे किए.  इस मौके पर जयपुर कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका स्वागत किया और बधाई दी. मीडिया से बातचीत करते हुए डोटासरा ने मौजूदा भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार नहीं, सर्कस चल रही है. विधायक थाने की कुर्सियों पर बैठे हैं बजरी माफिया खुलेआम हावी है और कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है.

डोटासरा ने हालिया बाढ़ और बारिश से हुई मौतों पर सरकार की चुप्पी को अमानवीय बताया. उन्होंने कहा कि 12 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, गांव उजड़ गए, लेकिन मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट तक करना जरूरी नहीं समझा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में रोजगार पर कोई नीति नहीं है और सरकार सिर्फ कार्यक्रमों व जयंती आयोजनों में व्यस्त है. युवाओं को रोजगार देने का कोई खाका सरकार के पास नहीं है. खाली घोषणाओं और आयोजनों से पेट नहीं भरते हैं. 

Advertisement

''भाजपा विधायक थानों में अफसरों की कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं''

डोटासरा ने भाजपा के कामकाज पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे समय में जितना बजट एक ज़िले के लिए खर्च होता था उतना इन्होंने डेढ़ साल में पूरा उड़ा दिया. लेकिन काम ज़मीन पर कहीं नहीं दिखता. भाजपा विधायक थानों में अफसरों की कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. जनप्रतिनिधियों और अफसरों की कुर्सियां अलग होती हैं. किसी जनप्रतिनिधि का अफसर की कुर्सी पर बैठना गलत परंपरा है. सत्ता में होने का मतलब ये नहीं कि अदब और मर्यादा को ताक पर रख दिया जाए.

Advertisement

''समाज को बांटने की साज़िश चल रही है''

डोटासरा ने भाजपा पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक थानों में बैठकर पुलिस को धमका रहे हैं. हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर समाज को बांटने की साज़िश चल रही है. लोगों के असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए धार्मिक ध्रुवीकरण को हथियार बनाया जा रहा है.

Advertisement

''हम जमीन से जुड़े मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं''

निकाय चुनाव नहीं कराए जाने पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की बुनियादी इकाइयों को कमजोर किया जा रहा है. भाजपा चाहती है कि चुनाव न हों ताकि मनमाने मनोयन किए जा सकें. अपने पांच साल के कार्यकाल को लेकर डोटासरा ने कहा कि वह संगठन को लगातार मज़बूत करने का काम कर रहे हैं और पार्टी आगामी चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है. हम जमीन से जुड़े मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- नई सड़क बनाई थी, खोद दी, महापौर ने JEN के हाथ जोड़े-पैर पकड़े, बोले- जनता हमारी ऐसी-तैसी कर देगी