विज्ञापन

ज‍िम ट्रेनर ने 13 साल की छात्रा से स्‍कूल में क‍िया रेप, अकेला देखकर दबोचा

ज‍िम ट्रेनर छात्रा को अकेला देखकर दबोच ल‍िया. स्‍कूल पर‍िसर में ही रेप क‍िया. क‍िसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.

ज‍िम ट्रेनर ने 13 साल की छात्रा से स्‍कूल में क‍िया रेप, अकेला देखकर दबोचा
प्रतीकात्मक तस्वीर.

उदयपुर के फतहपुरा में ज‍िम ट्रेनर ने स्‍कूल में 13 साल की बच्‍ची के साथ रेप क‍िया. रेप करने के बाद आरोपी फरार हो गया. छात्रा घर पहुंचकर घर वालों को आपबीती बताई. घर वाले बच्‍ची को लेकर थाने पहुंचे. आरोपी ज‍िम ट्रेनर प्रदीप स‍िंह झाला की के ख‍िलाफ तहरीर दी. पुल‍िस ने तहरीर के आधार पर आरोपी प्रदीप स‍िंह झाला के ख‍िलाफ मामला दर्ज कर ल‍िया. आरोपी प्रदीप स‍िंह झाला फरार हो गया. पुल‍िस उसकी तलाश कर रही है.

स्कूल में बच्चों को ट्रेनिंंग देता था   

शहर के फतहपुरा के स्कूल में प्रदीप स‍िंह झाला ज‍िम ट्रेनर है. वहां पर बच्‍चों को ट्रेन‍िंग देता है. सोमवार को स्कूल में छुट्टी थी. छात्रा को छुट्टी के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण वह स्कूल पहुंच गई. उसे अकेला देखकर प्रदीप ने छात्रा को दबोच ल‍िया. स्‍कूल में ही उसके साथ रेप क‍िया. घबरायी छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना के बारे में बताया.

आरोपी जिम ट्रेनर फरार  

परिजनों ने तुरंत अंबामाता थाने में स्कूल के जिम ट्रेनर प्रदीप सिंह झाला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी. थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि मामला आलोक स्कूल का है, आरोपी प्रदीप सिंह झाला की तलाश की जा रही है. सोमवार अवकाश की जानकारी नहीं होने से बच्ची हमेशा की तरह स्कूल गयी थी. वहां उसे स्कूल के जिम इंस्ट्रक्टर (ट्रेनर) प्रदीप सिंह झाला मिला. बच्ची को अकेला देखकर प्रदीप सिंह ने रेप क‍िया.

यह भी पढे़ं: नदी में नहाने गए 6 युवक लापता, बोलेरो गाड़ी में कपड़े और मोबाइल म‍िले

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close