Hanuman Baniwal: राजस्थान के जोधपुर में हुए अनिता चौधरी हत्याकांड की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है. इस मामले में पुलिस गुलामुद्दीन से पूछताछ कर रही है. लेकिन माना जा रहा है कि वह सारी झूठे बयान दे रहा है. इसी वजह से पुलिस कोर्ट से पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की इजाजत मांग रहा है. लेकिन दूसरी ओर अनिता चौधरी हत्या मामले में परिवार लगातार सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं. इससे पहले हत्या के दो हफ्ते बाद अनिता की लाश का अंतिम संस्कार किया गया. अब इस मामले में हनुमान बेनीवाल फ्रंट पर आ गए हैं और परिजनों के साथ खड़े होकर सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है.
हनुमान बेनीवाल सोमवार (18 नवंबर) को जोधपुर पहुंचे जहां उनके समर्थकों का हुजुम लग गया. वहीं हनुमान बेनीवाल ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर मामले की सीबीआई जांच नहीं हुई जो परिजनों की मांग है और मुआवजा नहीं दिया गया तो हम 2 लाख लोगों के साथ सड़क पर उतरेंगे और सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे.
अनिता चौधरी हत्याकांड में की लोग शामिल
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अनिका चौधरी की निर्मम हत्या हुई है और इसकी हत्या की गुत्थी उलझी हुई है. इस हत्या में कई लोगों का हाथ है और इसमें बीजेपी के नेता भी शामिल है. इसलिए इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए और परिजनों को मुआवजा देना चाहिए. बेनीवाल ने यह भी कहा कि डीसीपी, एसीपी और थानाधिकारी को एपीओ या सस्पेंड करने की भी हमारी मांग है. पुलिस परिजनों को आंदोलन करने से रोकने के लिए तेजा जी मंदिर में घुस गए जो सही नहीं है. यह संवेदनशीलता नहीं संवेदनहीनता है. भजनलाल सरकार पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान की गूंगी बहरी सरकार उपचुनाव जीतने में लगी थी. उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. चुनाव के बीच प्रदेश में हत्या और काइम हुई लेकिन सरकार जनता को भूल गई.
राजस्थान में आएगा सियासी भूचाल
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस हत्याकांड के सारे खुलासे सीबीआई जांच से ही होंगे. क्योंकि इस हत्या के बीच केवल दो लोग नहीं बल्कि पूरी गैंग हैं. जिसके बारे में खुलासा होना बेहद जरूरी है. अगर इसका पर्दाफाश हो गया तो राजस्थान में सियासी भूचाल आ जाएगा. इसमें कई बड़े नेता शामिल हैं.
सड़क पर 2 लाख लोगों उतरेंगे
बेनीवाल ने कहा अनिता चौधरी के परिजनों को प्रताड़ित किया गया है. उनके इच्छा के खिलाफ पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार किया गया है. बेनीवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब यह सब नहीं चलेगा. जरूरत पड़ी तो 2 लाख लोगों के साथ हम सड़क पर उतरेंगे और पूरा राजस्थान जाम कर देंगे. अब हम आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. अगर परिजनों की मांग नहीं मानी गई तो सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे. अगर सड़क पर यह जल-जला उतर गया गया तो आपको पता नहीं क्या होने वाला है.
वहीं हनुमान बेनीवाल ने नरेश मीणा थप्पड़कांड को लेकर कहा कि इसे तुल नहीं देना चाहिए. यह आम आदमी का मामला है जो गुस्से में हुआ है. इसमें इतना दंडित करने की जरूरत नहीं है. पुलिस ने भी मीणा समाज के साथ मारपीट की यह सब सरकार के इशारे पर हुआ. यह मामला नरेश और अमित के बीच था. लेकिन इसे बढ़ाया गया है. नरेश मीणा को आईपीसी की तहत थप्पड़ मामले में ही दंडित करना चाहिए.