Rajasthan Politics: हनुमान बेनीवाल को सता रही गाड़ी सीज होने की चिंता, बोले- 'दिल्ली गया तो डीजल तक नहीं भरने देंगे'

नागौर जिले के रियांबड़ी में सोमवार को बजरी माफियाओं के खिलाफ जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें RLP सांसद हनुमान बेनीवाल ने यह बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हनुमान बेनीवाल अपनी 10 साल पुरानी गाड़ी लेकर दिल्ली जाने से पहले सोच रहे हैं.

Rajasthan News: राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) को अपनी गाड़ी सीज (Car Seized) होने का डर सता रहा है. सोमवार शाम रियांबड़ी में आयोजित 'जन आक्रोश रैली' को संबोधित करते हुए उन्होंने इस बार का खुलासा किया है. बेनीवाल ने कहा, 'मेरी पास 2015 मॉडल की फॉर्च्यूनर गाड़ी है. मुझे बड़ी चिंता है कि इस गाड़ी को लेकर में दिल्ली चला गया तो सीज कर लेंगे. पेट्रोल पंप पर डीजल तक नहीं भरेंगे. इसीलिए मैंने सोच कि 1 जुलाई से पहले ही दिल्ली का राउंड लगा आऊं.'

दिल्ली में गाड़ियों की जब्ती शुरू

दरअसल, दिल्ली में एयर पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए 1 जुलाई 2025 से जरूरी ट्रैफिक नियम लागू कर दिए गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में 10 साल से ज्यादा पुरानी डीजल गाड़ियों और 15 साल से ज्यादा पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही यदि कोई ऐसी गाड़ी ईंधन भरवाने की कोशिश करती है तो उसे जब्त किया जा सकता है. परिवहन विभाग ने दिल्ली पुलिस और यातायात कर्मियों के साथ मिलकर सख्त अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए खास रणनीति बनाई है.

Advertisement
इसी कार्रवाई के तहत, आश्रम के पेट्रोल पंप पर 15 साल पुरानी एक मर्सडीज कार को सीज कर दिया गया है.

RC दिखाकर मिल रहा पेट्रोल-डीजल

मंगलवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से तस्वीरें आईं, जहां आम जनता के लिए पेट्रोल पंपों पर नोटिस लगाए गए हैं. मेहरौली-बदरपुर रोड स्थित लाल कुआं के भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप पर सुबह से ही वाहन चालक पेट्रोल भरवाने के लिए पहुंचे. पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें रात 12 बजे के बाद प्रशासन की ओर से निर्देश प्राप्त हो गए थे कि तय समय सीमा से पुरानी गाड़ियों को ईंधन नहीं दिया जाए. उन्होंने कहा, 'अब हम गाड़ियों की स्थिति और रजिस्ट्रेशन साल देखकर ही ईंधन भर रहे हैं. यदि कोई जबरदस्ती करता है तो उसके लिए हमें पुलिस की मदद लेने के लिए नंबर दिए गए हैं.'

Advertisement

15 साल पुरानी गाड़ी देख बजते हैं हूटर

इसी तरह चिराग दिल्ली स्थित पेट्रोल पंप पर ट्रांसपोर्ट एनफोर्समेंट और ट्रैफिक पुलिस की टीम तैनात दिखी, जो 10 साल पुरानी डीजल गाड़ी और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर कड़ी निगरानी रख रही है. ट्रांसपोर्ट एनफोर्समेंट के सब इंस्पेक्टर धर्मवीर ने कहा, 'दिल्ली सरकार के इस फैसले का सख्ती से पेट्रोल पंप पर पालन करवा रहे हैं. सुबह 6 बजे से ही ड्यूटी लगा दी गई है. लोकल थाने की पुलिस और ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी हमारी मदद कर रहे हैं. तमाम पेट्रोल पंप पर कैमरे और हूटर लगा दिए गए हैं. अगर कोई तयशुदा पैमाने पर खरी न उतरती गाड़ी आती है तो कैमरा उसको डिटेक्ट कर लेता है, जिसके बाद ऑटोमेटिक हूटर बजने लग जाता है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- SI भर्ती केस में आज फैसले की उम्मीद, राजस्थान HC में अहम सुनवाई; सरकार का रुख बेहद महत्वपूर्ण

यह VIDEO भी देखें