राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल मंगलवार को जोधपुर पहुंचे. उन्होंने एम्स में आयोजित आईबी की महत्वपूर्ण बैठक में शिरकत की. बैठक के दौरान एम्स से जुड़े कई प्रशासनिक, नियुक्तियों और व्यवस्थाओं संबंधी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई. बेनीवाल ने आईबी की बैठक के साथ एक और बैठक में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि 100 लोगों के इंटरव्यू आईबी की अनुमति के बाद लेने के निर्देश दिए गए हैं.
ठेका प्रथा भर्ता, प्रमोशन पर चर्चा
ठेका प्रथा के माध्यम से हो रही भर्तियों को लेकर शिकायतें सामने आई थीं, जिन पर विस्तार से चर्चा की गई. कुछ प्रमोशन से जुड़े मुद्दे भी बैठक में उठाए गए. उन्होंने कहा कि एम्स में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. एमडीएम और एमजीएच जैसे बड़े अस्पताल मौजूद होने के बाद भी मरीज एम्स की ओर रुख कर रहे हैं, ऐसे में अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था बढ़ाने पर जोर दिया गया है. सोशल मीडिया पर चर्चा में आए सिफारिश नहीं करवाने वाले मामले पर बेनीवाल ने कहा कि संबंधित आदेश को वापस करवाया गया है और भ्रष्टाचार तथा अन्य मामलों पर भी गंभीरता से चर्चा हुई है.
एम्स के अधीक्षक की बेनीवाल ने की प्रशंसा
उन्होंने कहा कि लक्ष्य है कि दिल्ली एम्स की तर्ज पर जोधपुर एम्स को आगे बढ़ाया जाए. बेनीवाल ने एम्स अधीक्षक की प्रशंसा करते हुए कहा कि 2013 से 2023 के बीच बड़ी संख्या में नियुक्तियां हुई हैं, जिन पर भी चर्चा हुई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि रोजगार मिलना चाहिए लेकिन रोजगार के नाम पर दुकानदारी नहीं चलनी चाहिए. आरक्षण का ध्यान रखते हुए आईबी और अध्यक्ष की अनुमति से ही नई नियुक्तियां होनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा जोधपुर ग्रामीण एसपी नारायण तोगस को लेकर लिखे पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.
कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला
राजस्थान की कानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान की कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा चल रही है, लेकिन कई गुटबाजी के कारण निर्णय स्पष्ट नहीं हो पा रहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी आपस में मिली हुई हैं. कांग्रेस कोई बड़ा जन आंदोलन खड़ा नहीं कर पाई. आरएलपी आमजन के हितों की लड़ाई लड़ रही है और जनवरी में बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी. विधायकों के स्टिंग ऑपरेशन पर टिप्पणी करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि उनका लक्ष्य 2028 का है.
यह भी पढे़ं-
मनरेगा की जगह वीबी-जी राम जी एक्ट... जाने क्या बदला और क्या नहीं, आपके सभी सवालों के जवाब
रेप के बाद नाबालिग की हत्या, पेट से निकला 6 महीने का भ्रूण; खादान में बुलाकर गला घोंट किया था मर्डर