Rajasthan Election 2023: आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान, 'अगर पायलट CM होते तो मेरे तीनों विधायक उन्हें सपोर्ट करते'

हनुमान बेनीवाल राजस्थान के टोंक जिले के दूनी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण और आरएलपी के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी विक्रम सिंह गुर्जर भी मौजूद रहे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
दूनी में जनसभा को संबोधित करते हनुमान बेनीवाल.

Hanuman Beniwal Nagaur Visit: राजस्थान विधानसभा चुनाव से 8 दिन पहले शनिवार को नागौर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने बड़ा बयान दिया, जिसने राजस्थान की सियासत में खलबली मचा दी. बेनीवाल ने कहा, 'अगर सचिन पायलट मुख्यमंत्री होते तो मेरे तीनों विधायक सचिन पायलट का साथ देते. मैंने कह दिया था.'

'राजस्थान में कानून व्यवस्था और शिक्षा के हालात खराब'

'राजस्थान का युवा पेपर लीक से ग्रस्त है. राजस्थान में कोई सुरक्षित नहीं है. आज बहन बेटियां असुरक्षित हैं. राजस्थान में कानून का भय नहीं है. राजस्थान में न कांग्रेस की आंधी है, न भाजपा की. राजस्थान में तो युवाओं का जोश चल रहा है. मैंने कांग्रेस और भाजपा को भगाने के लिए आपको झंडा और डंडा दे दिया है. मारवाड़ में तूफान चल रहा है. आरएलपी-एएसपी का तो टोंक और निवाई से भी आप हमारे प्रत्याशियों को जिताकर भेजेंगे.' बेनीवल ने कहा, 'मेरा संघर्ष आपने देखा है. मैंने मोदी से टक्कर ली, और मोदी का सामान किया. मैंने मंत्री पद ठुकराकर किसानों के सम्मान की लड़ाई लड़ी. आपने इस सेमीफाइनल में अगर कांग्रेस और भाजपा को भगा दिया तो आप लोगों का मान-सम्मान आपको मिलेगा.'

जनता करेगी फैसला 

राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव है, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों की ओर से अपने विरोधियों पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. नेता अपने-अपने तरीके से जनता को लुभाने में लगे हुए है. बरहरहाल आखिरी निर्णय जनता तय करेगी कि राजस्थान के सत्ता में किसको लाना है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Rajasthan Elections 2023: आज राजस्थान की राजनीति के केंद्र पहुंचेंगे PM मोदी, आने वाले दिनों में मायावती-योगी बढ़ाएंगे सियासी पारा

Advertisement
Topics mentioned in this article