विज्ञापन

Rajasthan Politics: हनुमान ने कर दी क‍िरोड़ी लाल की राजनीत‍िक भव‍िष्‍यवाणी, बोले- हमेंअकेला छोड़कर क्‍यों चले गए 

Rajasthan Politics: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा क‍ि किरोड़ी लाल मीणा हमें छोड़कर बीजेपी में गलत चले गए. उन्होंने उनकी राजनीत‍िक भविष्‍यवाणी भी कर दी. 

Rajasthan Politics: हनुमान ने कर दी क‍िरोड़ी लाल की राजनीत‍िक भव‍िष्‍यवाणी, बोले- हमेंअकेला छोड़कर क्‍यों चले गए 

Rajasthan Politics: सांसद हनुमान बेनीवाल ने क‍िरोड़ी लाल मीणा पर न‍िशाना साधा. एक चैनल को द‍िए इंटरव्‍यू का वीड‍ियो क्‍ल‍िप वायरल हो रहा है. उन्होंने क‍िरोड़ी लाल का बीजेपी में भव‍िष्‍य बताते हुए बड़ा दावा क‍िया है. हनुमान बेनीवाल ने कहा, "जब 2015 में हम साथ थे तो उस समय हमें छोड़कर बीजेपी में क्‍यों चले गए. इतनी क्‍या जल्‍दबाजी थी. बना द‍िया क्‍या उन्हें राजस्‍थान का मुख्‍यमंत्री. उनके साथ यही होना था. जब उनको पता था क‍ि भारतीय जनता पार्टी क‍िसान व‍िरोधी है. डॉक्‍टर साहब ने जो लड़ाई लड़ी 2008 से 2015 तक. हमें अकेला छोड़कर बीजेपी में चले गए. तो सही हो रहा है जो रहा है. गलत क्‍या हो रहा है. यही होना है."

"क‍िसानों के ल‍िए शहादत दी हमने"

उन्होंने कहा,  "मैं जाऊंगा मेरे साथ भी यही होगा. मेरे साथ भी हुआ था. मैं तो बाहर आ गया ठीक रहा. इंड‍िया एलायस के ल‍िए छोड़ा हमने. क‍िसानों के ल‍िए शहादत दी हमने. एक अच्छे वक्‍त पर आवश्‍यकता थी. सभी लोग यही सोच लें क‍ि हमें सत्‍ता की ही प्राप्‍ति‍ करनी है तो लड़ेगा कौन? कौन भगत स‍िंह बनेगा. डॉक्‍टर साहब ने जो गलती क‍ी थी 2018 में हमें छोड़कर दोबारा वसुधंरा जी के पास चले गए. वो खाम‍ियाजा इन्हें आगे तक भुगतना पड़ेगा. क्‍योंक‍ि राजस्‍थान की जनता बार-बार ये चीज याद करती है. 

"सत्‍ता क‍िरोड़ी के भाग्‍य में नहीं है"

बेनीवाल ने कहा, "राजस्‍थान का युवा याद करता है क‍ि डॉक्‍टर साहब क्‍यों गए बीजेपी वालों के साथ. लोग इन्हें लड़ता हुआ देखना चाहते हैं. सत्‍ता इनके भाग्‍य में नहीं ल‍िखी है. ये मंत्री बनेंगे. ज्‍यादा से ज्‍यादा प्रयास क‍िए तो गर्वनर इन्हें बना सकती है बीजेपी. हमें नहीं लगता क‍ि इन्हें आगे भी कोई चांस राजस्‍थान में म‍िलेगा. इनको टाइम अब भी नहीं खराब करना चाह‍िए. आदमी कभी बुड्ढा नहीं होता. आदमी 60, 65 और 70 क‍ि उम्र में भी बुड्ढा नहीं होता बल्‍क‍ि मजबूत होता है."

"क‍िरोड़ी लाल को लड़ना चाह‍िए"

उन्होंने कहा, "लड़ना चाहिए, इसल‍िए मैं लड़ाई लड़ रहा हूं. उन्हें भी लड़ना चाह‍िए. कभी कहते हैं भजनलाल को मानता हूं नहीं मानता हूं. इन्हें अपना बयान  नहीं बदलना चाह‍िए. लोग इस बात को देखते हैं. डॉक्‍टर साहब कह रहे हैं एसआई भर्ती रद्द होनी चाह‍िए. भर्ती क्‍यों नहीं रद्द करवा रहे हैं. कह रहे हैं क‍ि हमने इस्‍तीफा दे द‍िया. जब इस्‍तीफा दे द‍िया तो दस्‍तखत क्‍यों कर रहे हैं. क्‍यों ट्रांसफर कर रहे हैं. क्‍यों सारे काम कर रहे हैं. छोड़ देना चाह‍िए. इस्‍तीफा देने वालला आदमी एक म‍िनट के अंदर बाहर आ जाता है."

"हमने ऐसा क‍िया 15 म‍िनट में पार्टी हमें बाहर न‍िकाल दी"

हनुमान बेनीवाल ने कहा, "ऐसा थोड़ी होता है क‍ि इस्‍तीफा स्‍वीकार नहीं होता है. मुझे पार्टी ने बाहर न‍िकाला न. तो लोगों ने कहा क‍ि साहब आपको पार्टी से नहीं न‍िकाल रहे हैं. मैंने कहा क‍ि आज ऐसा काम करूंगा की बाहर न‍िकाल देंगे. मैंने ऐसा क‍ाम क‍िया क‍ि 15 म‍िनट में न‍िकाल द‍िए. वो करने की ह‍िम्‍मत चाह‍िए आदमी में." 

यह भी पढ़ें: राजस्थान में मावठ ने बढ़ाई ठिठुरन, आज इन हिस्सों में बरसेंगे बादल; मौसम विभाग का अलर्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close