Hanuman Beniwal question to Kirodi Lal Meena: आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा पर बरसे. उन्होंने कैबिनेट मंत्री के छापों का जिक्र करते हुए पूछा कि जहां उन्होंने छापेमारी की थी, उसका रिजल्ट क्या रहा? नकली खाद के मुद्दे पर किरोड़ीलाल मीणा की कार्यवाही पर कहा कि उनके छापों के कारण आधे लोगों ने तो खाद डालना छोड़ दिया, ताकि खाद कहीं नकली न हो. उन्होंने यहां तक कहा कि किरोड़ीलाल मीणा न नकली खाद रोक सकते हैं और न ही बीज. किरोड़ीलाल मीणा का मकसद लोगों को डराना है. मेरे साथ उन्होंने खूब लड़ाइयां लड़ी है, लेकिन मुझे दुख इस बात का है कि वह लोगों को बरगला रहे हैं.
किरोड़ीलाल मीणा ने समय खराब किया- बेनीवाल
नागौर सांसद ने किरोड़ीलाल मीणा पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा कि आपने अनेक जिलों के दौरे किए और छापेमारी की, उनका परिणाम क्या निकला. आपने क्या '9 की 13 कर दी' और कौन सा तीर मार लिया.
साथ ही सवाल पूछा कि कितने लोगों को गिरफ्तार कर लिया, कितने लोगों को जेल में डाल दिया. बेनीवाल ने कहा कि मीणा ने यह सिर्फ पॉलिटिकल बयान और राजनीति चमकाने के लिए समय खराब किया है और कुछ नहीं.
बीजेपी-कांग्रेस पर भी बोला जुबानी हमला
हनुमान बेनीवाल ने बीकानेर में 29 अक्टूबर को प्रस्तावित आरएलपी के स्थापना दिवस की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान बेनीवाल ने इस मौके पर कांग्रेस और भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि राजस्थान में दोनों पार्टियां मिलकर जनता को लूटने में लगी हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में गैंगस्टरों की बढ़ती गतिविधियों पर सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है.
यह भी पढ़ेंः "झालावाड़ में बारिश आ रही है, एग्जाम सेंटर पर देर से पहुंचे तो", अभ्यर्थी के सवाल पर पढ़ें आलोक राज का जवाब