Rajasthan: "भारतमाला एक्सप्रेसवे पर अवैध ढाबों पर कार्रवाई क्यों नहीं?", फलोदी हादसे पर हनुमान बेनीवाल ने उठाए सवाल

Phalodi accident: फलोदी जिले में मतोड़ा के निकट हुए भीषण सड़क हादसे के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Bharatmala highway accident: भारतमाला एक्सप्रेसवे पर रविवार (2 नवंबर) रात हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और एनएचआई पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि आज अवैध ढाबे पर रुके ट्रेलर की वजह से हुए हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग काल कवलित हो गए. उन्होंने कहा कि अत्यंत महत्वपूर्ण सड़क पर अधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद अवैध ढाबों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. एनएचएआई अधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद अवैध ढाबों को बंद नहीं किया जा रहा है.

सांसद ने की कठोर कार्यवाही की मांग

सांसद ने केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से कहा कि भारतमाला परियोजना के अंतर्गत बनी इस सड़क पर अवैध रूप से ढाबों के संचालन के लिए उत्तरदायी एनएचएआई के अफसरों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए. सांसद बेनीवाल ने हादसे को लेकर गहरा दुःख व्यक्त किया. वहीं, हादसे की जानकारी संज्ञान में आते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी मौके पर भेजा.

बेनीवाल का सवाल- क्या ट्रॉमा सेंटर ऑपरेशनल था?

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा, "भारतमाला सड़क पर एक नियत दूरी के बाद ट्रॉमा सेंटर की अनिवार्यता भी है. ऐसे में इस हादसे के स्थल से कितनी दूरी पर ट्रॉमा सेंटर था और क्या वो ऑपरेशनल है या नहीं, इस पर एनएचएआई को अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए. यदि नियत दूरी में ट्रॉमा सेंटर नहीं था या ऑपरेशनल नहीं था तो इसकी भी विभागीय जिम्मेदारी तय होनी चाहिए."

Advertisement

यह भी पढ़ेंः एक गलती ने निगल ली 15 लोगों की जान, जोधपुर हादसे पर PM मोदी ने किया आर्थिक मदद का ऐलान