Rajasthan: 2 दिन बाद बीकानेर में ताकत दिखाएंगे हनुमान बेनीवाल, RLP के स्थापना दिवस की तैयारी में जुटे

Bikaner News: बीकानेर में 29 अक्टूबर को प्रस्तावित पार्टी के स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी 7 संकल्प लेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Hanuman Beniwal Bikaner Visit: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के स्थापना दिवस पर 29 अक्टूबर को बीकानेर में कार्यक्रम होंगे. पार्टी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आरएलपी प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल रविवार (26 अक्टूबर) हनुमानगढ़ पहुंचे. बेनीवाल ने जिलेभर के युवाओं, किसानों और समर्थकों से अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया. विभिन्न समाजों और संगठनों ने पुष्पवर्षा कर बेनीवाल का अभिनंदन किया. युवाओं ने 101 किलो फूल से बनी माला से बेनीवाल का स्वागत करते हुए जोरदार नारेबाजी की और पार्टी के झंडे लहराए. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 29 अक्टूबर को पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर बीकानेर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रदेश के समग्र विकास के लिए 7 संकल्प लेगी.

आरएलपी प्रमुख बोले- सरकार पूरी तरह विफल

बेनीवाल ने इस मौके पर कांग्रेस और भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि राजस्थान में दोनों पार्टियां मिलकर जनता को लूटने में लगी हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में गैंगस्टरों की बढ़ती गतिविधियों पर सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है.

कांग्रेस-बीजेपी मिलकर जनता को लूट रही- बेनीवाल

आईपीएस अधिकारियों के हालिया तबादलों को लेकर भी बेनीवाल ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार को बचाने वालों को भजनलाल सरकार इनाम के तौर पर पद दे रही हैं.

बेनीवाल ने आगे कहा कि पेपर लीक मामले में भजनलाल सरकार ने किसी भी कांग्रेस नेता पर अब तक कार्रवाई नहीं की है. इससे यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों बारी-बारी से जनता को लूटने का काम कर रही हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में दो हादसों से हड़कंप, रोडवेज बस और यात्रियों से भरी बस पलटी, 45 से अधिक यात्री घायल